बदायूं: किसान करा सकेंगे पशुओं का बीमा, वो भी 90 प्रतिशत तक छूट के साथ

पशु चिकित्सा विभाग को शासन से मिला 13005 पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य।

बदायूं: किसान करा सकेंगे पशुओं का बीमा, वो भी 90 प्रतिशत तक छूट के साथ
प्रतीकात्मक चित्र।

दायूं, अमृत विचार। पशुपालन विभाग पशुओं का बीमा करेगा। इसके लिए विभाग को 13005 पशुओं का बीमा करने के लिए लक्ष्य मिला है। लक्ष्य प्राप्ति के बाद विभाग पशु पालकों को बीमा कराने के लिए जागरूक कर रहा है। अब तक करीब तीन पशुओं का बीमा विभाग द्वारा कराया जा चुका है। 


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ समयदर्शी सरोज ने बताया कि 10341 सामान्य और 2,664 अनुसूचित जाति पशुपालकों के पशुओं का बीमा किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति और बीपीएल वर्ग के पशुपालक 156 रुपये में गाय व 187 रुपये की किस्त देकर भैंस का बीमा करा सकेंगे। बताया कि इस बीमा में अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को 90 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के पशुपालकों को 75 प्रतिशत की छूट सरकार की ओर से दी गई है। शेष रुपये का प्रीमियम पशुपालक को देना होगा। वहीं सामान्य वर्ग के पशुपालकों को गाय के लिए चार सौ और भैंस के लिए 465 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगा। बताया कि गाय का अधिकतम मूल्य 50 हजार रुपये और भैंस का 60 हजार रुपये तय किया गया है। यह बीमा एक से तीन साल के लिए होगा। इसके लिए प्रीमियम की राशि प्रतिवर्ष के अनुसार बढ़ जाएगी। बीमा करने  के लिए पशुपालकों को जागरूक किया रहा है। अब तक करीब तीन सौ पशुओं का बीमा किया जा चुका है

ताजा समाचार

Kanpur: दिनदहाड़े युवक की हत्या का मामला: आरोपियों के घर ताला लगाने की मांग पर अड़े परिजन, बोले- हत्यारों को फांसी दो
बालू लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,अधेड़ घायल : पीबी इण्टर कालेज के सामने हुआ हादसा,टली अनहोनी
रायबरेली : आभा आईडी पर एम्स में रोगियों को इलाज कराने में होगी आसानी
बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया
प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर
तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां