टनकपुर: जिम कॉर्बेट ट्रेल से युवाओं को मिलेगा रोजगार: डॉ. पांडेय 

टनकपुर: जिम कॉर्बेट ट्रेल से युवाओं को मिलेगा रोजगार: डॉ. पांडेय 

टनकपुर, अमृत विचार। मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडेय दो दिवसीय दौरे पर चम्पावत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने आदर्श चम्पावत को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

शनिवार को डीएफओ कार्यालय में वन संरक्षक डॉ. पांडेय ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जो परिकल्पना चम्पावत जिले को आदर्श चम्पावत बनाने की है, उसके सापेक्ष वन विभाग की ओर से किस तरह उसमें सहयोग किया जा सकता है, उसको लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से जिम कॉर्बेट ट्रेल को विकसित किया जा रहा है।

उससे स्थानीय लोगों को जोड़कर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इससे पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। साथ ही होमस्टे व नेचर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के साथ कार्य किया जा रहा है।

मुख्य वन संरक्षण डॉ. पांडेय रविवार को चम्पावत के गौडी रोड स्थित जिम कॉर्बेट ट्रेल बाग बाड़ी तोक भी जाएंगे। इस मौके पर डीएफओ आरसी कांडपाल, एसडीओ नेहा चौधरी, एसडीओ प्रशंसा टम्टा, वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, डिप्टी रेंजर चतुर सिंह आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू