बदायूं: मेले में महिलाओं ने युवक को चप्पलों से पीटा...वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सहसवान, अमृत विचार। नगर सहसवान में चल रहे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला में शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी और जमकर मारपीट हुई। दो युवक आपस में लड़ने लगे। इसी दौरान पास में खड़ी महिलाओं ने एक युवक पर चप्पल बरसानी शुरू कर दी। जिससे मेला में अफरा तफरी मच गई। 

मारपीट देखकर एक और महिला दूसरे युवक को पीटने लगी। आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। लेकिन कोई भी बीच बचाव कराने नहीं आया। कुछ समय के बाद महिलाओं का गुस्सा शांत हुआ तो लोगों ने युवक को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया। पुलिस भी मेला से नदारद थी। नगर में दो स्थानों पर मेला चल रहा है। यह मारपीट की घटना पुराने मेला मैदान की बताईं जा रही है। सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। कोतवाली पर शिकायत नहीं आई है।

संबंधित समाचार