बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया

बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया

बरेली, अमृत विचार। एक महिला को बेटियां पैदा होने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और विरोध करने पर पति ने मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के आदेश पर थाना बारादरी पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

एजाज नगर गौंटिया की रहने वाली फूल बी ने बताया कि उनका निकाह सात साल पहले कॉलोनी के ही अफजाल के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। आरोप है कि दो बेटियां होने पर उत्पीड़न और बढ़ गया। पति आए दिन शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था। जब विरोध किया तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पति एक बेटी को अपने साथ ले गया और कहा कि उसे बेच कर अपने शौक पूरे करेगा।