बदायूं: किसान करा सकेंगे पशुओं का बीमा, वो भी 90 प्रतिशत तक छूट के साथ

पशु चिकित्सा विभाग को शासन से मिला 13005 पशुओं का बीमा करने का लक्ष्य।

बदायूं: किसान करा सकेंगे पशुओं का बीमा, वो भी 90 प्रतिशत तक छूट के साथ
प्रतीकात्मक चित्र।

दायूं, अमृत विचार। पशुपालन विभाग पशुओं का बीमा करेगा। इसके लिए विभाग को 13005 पशुओं का बीमा करने के लिए लक्ष्य मिला है। लक्ष्य प्राप्ति के बाद विभाग पशु पालकों को बीमा कराने के लिए जागरूक कर रहा है। अब तक करीब तीन पशुओं का बीमा विभाग द्वारा कराया जा चुका है। 


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ समयदर्शी सरोज ने बताया कि 10341 सामान्य और 2,664 अनुसूचित जाति पशुपालकों के पशुओं का बीमा किया जाएगा। जिसमें अनुसूचित जाति और बीपीएल वर्ग के पशुपालक 156 रुपये में गाय व 187 रुपये की किस्त देकर भैंस का बीमा करा सकेंगे। बताया कि इस बीमा में अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को 90 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के पशुपालकों को 75 प्रतिशत की छूट सरकार की ओर से दी गई है। शेष रुपये का प्रीमियम पशुपालक को देना होगा। वहीं सामान्य वर्ग के पशुपालकों को गाय के लिए चार सौ और भैंस के लिए 465 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करना होगा। बताया कि गाय का अधिकतम मूल्य 50 हजार रुपये और भैंस का 60 हजार रुपये तय किया गया है। यह बीमा एक से तीन साल के लिए होगा। इसके लिए प्रीमियम की राशि प्रतिवर्ष के अनुसार बढ़ जाएगी। बीमा करने  के लिए पशुपालकों को जागरूक किया रहा है। अब तक करीब तीन सौ पशुओं का बीमा किया जा चुका है

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू