बदायूं: 10 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को आजीवन कारावास, 1.05 लाख रुपये लगा जुर्माना

चिकित्सा व्यय व पुनर्वास के लिए पीड़िता को दी जाएगी पूरी धनराशि

बदायूं: 10 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को आजीवन कारावास, 1.05 लाख रुपये लगा जुर्माना

बदायूं, अमृत विचार। किशोरी से दुष्कर्म के करने के पांच साल पुराने मामले में विशेष न्यायालय पॉक्सो के न्यायाधीश दीपक यादव ने आरोपी को दोषी माना है। दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही एक लाख पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना की पूरी धनराशि पीड़िता को चिकित्सा व्यय और पुनर्वास के लिए दी जाएगी।

अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना अलापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी वादी मुकदमा ने 16 अप्रैल 2019 को पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया कि घटना के दिन सुबह लगभग साढ़े 11 बजे उसकी 10 साल की बेटी घर के पास बने मंदिर पर खेल रही थी। इसी दौरान अलापुर कस्बा निवासी रोहित पुत्र प्रवेंद्र कुल्फी बेचने के लिए आया। जिसने उनकी बेटी को कुल्फी खिलाने का लालच दिया और पास में एकांत जगह पर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता चिल्लाई। आवाज सुनकर पीड़िता की मां मौके पर पहुंच गई। जहां पीड़िता गंभीर अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। पीड़िता ने अपने साथ गलत काम होने की बात कही। ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। तब से मामला न्यायालय में विचाराधीन था। शनिवार को न्यायाधीश ने उपरोक्त पत्रावली पर साक्ष्यों का अवलोकन करके अभियोजन पक्ष के विशेष लोक अभियोजक वीरेंद्र सिंह वर्मा, अमोल जौहरी, प्रदीप भारती और बचाव पक्ष के अधिवक्ता की बहस सुनने के बाद रोहित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू