Special Train: त्योहरों पर लखनऊ से सियालदाह चलेगी सीधी ट्रेन
लखनऊ,अमृत विचार: आगामी त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 3 और त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें एक ट्रेन लखनऊ से सियालदाह के लिए चलाई जाएगी। दो अन्य ट्रेनों में एक भागलपुर से हरिद्वार और दूसरी दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव भी लखनऊ में होगा।
03107 सियालदाह-लखनऊ स्पेशल ट्रेन सियालदाह से 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। ये ट्रेन सियालदाह से प्रत्येक शनिवार रात्रि 12:10 बजे रवाना होगी। बर्द्धमान जं, दुगार्पुर, आसनसोल जं, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, पटना जं , दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, सुलतानपुर होते हुए मध्यरात्रि 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 03108 नंबर ट्रेन लखनऊ से 6 अक्टूबर से 1 दिसम्बर तक प्रत्येक रविवार देर रात्रि 1:40 बजे रवाना होकर रात्रि 11:50 बजे सियालदह पहुंचेगी।
7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी भागलपुर - हरिद्वार स्पेशल
ट्रेन नंबर 03423 भागलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल भागलपुर से प्रत्येक सोमवार 7 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक दोपहर 1:55 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या धाम होते हुए सुबह 8:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से बरेली, मुरादाबाद, लक्सर होकर शाम 5:55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 03423 हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार 8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक शाम 7:55 बजे रवाना होकर तड़के 3:30 बजे लखनऊ और रात्रि 9:20 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
दिल्ली और दरभंगा के बीच द्विसाप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04068 दिल्ली-दरभंगा त्योहार स्पेशल 25, 29 अक्टूबर और 1, 5, 8, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से शाम 7:30 बजे रवाना होगी। मुरादाबाद, बरेली होते हुए तड़के 3:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से चलकर गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड होकर शाम 4:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04067 दरभंगा-दिल्ली त्योहार स्पेशल 26, 30 अक्टूबर तथा 02, 06, 09, 13 एवं 16 नवम्बर को दरभंगा से शाम 6 बजे प्रस्थान कर सुबह 8:05 बजे लखनऊ और शाम 4:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेः प्रदेश में 36 माध्यमिक इंटर कॉलेजों जर्जर, जिला विद्यालय निरीक्षक ने जारी किया रिमाडंर नोटिस