विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर करने की होती है संभावना : सिंह

उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का सम्मान समारोह और शैक्षिक संगोष्ठी संपन्न, नव नियुक्त और सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्यों का किया गया सम्मान

विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर करने की होती है संभावना : सिंह

अयोध्या, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से शनिवार को शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों का सम्मान और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन पर विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दिल, दिमाग और जुबां पर एक जैसी बात होनी चाहिए। आलोचना करने वालों का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन कार्यशैली हमेशा सभी को प्रभावित करती है। ऐसे में सवाल यह नहीं है कि समाज क्या अपेक्षा करता है, बल्कि हमारी कार्यशैली समाज के लिए कितनी बेहतर है, इस पर नज़र होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मान कभी मांग कर नहीं लिया जाता है। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा की आदर्श प्रधानाचार्य बनने की कोशिश करें। जिस चीज की आवश्यकता हो उसको अमल में लाएं। विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर करने की संभावना हमेशा होती है। कम से कम दस फीसदी अधिक कार्य करें।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेशीय संरक्षक श्रीनिवास शुक्ला ने कहा कि प्रधानाचार्य का दायित्व है कि विद्यार्थियों की मेधा बढ़े और उनके ज्ञान में वृद्धि हो।  विद्यार्थियों में संवेदना और संस्कार का प्रादुर्भाव आवश्यक है जो अनुशासन के साथ ही उनमें पिरोया जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यवहारिक समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से कर्तव्य पालन ही आज के समाज की जरूरत है। जिला अध्यक्ष डॉ. मणि शंकर तिवारी ने सभी का स्वागत तो  जिला मंत्री राम प्रिया शरण सिंह ने संचालन किया। संरक्षक डॉ राम सुरेश मिश्रा ने सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। समारोह को विशेष आमंत्रित अतिथि प्रदेशीय संरक्षक डॉ.वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी व तेजप्रताप सिंह, प्रदेशीय महामंत्री डॉ. रविन्द्र त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि उप शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल ओमप्रकाश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पवन कुमार तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय, वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अनुपम कुमार, पूर्व वित्त एवं लेखा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा व कोषाध्यक्ष डॉ.उदय भान सिंह ने भी सम्बोधित किया।

इस दौरान एसएसबी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षक अनिल मिश्रा के निर्देशन में सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।  समारोह में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी, जितेंद्र कुमार राव, डॉ रामकृष्ण मिश्रा, डॉ केके यादव, एसएसबी इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. देवेंद्र मिश्रा, रवि प्रकाश श्रीवास्तव, आत्मानंद गुप्ता, जयेंद्र पाठक, सुरेंद्र तिवारी, विवेकानन्द पाण्डेय सहित कई विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

समारोह में इनको किया गया सम्मानित 

नव नियुक्त और अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्यों को समारोह में सम्मानित किया गया। नवनियुक्त प्रधानाचार्य में राजकरण कॉलेज के डॉ. शिवकुमार मिश्र, भारत इंटर कॉलेज नंदीग्राम के मनोज कुमार वर्मा, किसान इंटर कॉलेज बनकटा के राम तीरथ यादव, नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली के रामकृष्ण वर्मा, पूर्व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य में अशोक कुमार तिवारी, देवी प्रसाद वर्मा, हरीबक्श सिंह, तिलकधारी सिंह, वेद द्विवेदी सहित अनिल श्रीवास्तव, अवधेश प्रसाद तिवारी, भानु प्रताप यादव शामिल रहे।

ताजा समाचार

नगरपालिका कर्मियों की हड़ताल..बेपटरी हालत..72 घंटे में भी नहीं मना पाए जिम्मेदार 
बाराबंकी : छात्रा से छींटाकशी करने वाले पांच छात्र विद्यालय से निष्कासित
बरेली: तेंदुआ किसी ने नहीं देखा पर वीडियो वायरल, वन विभाग ने तीन गांवों में खूब बहाया पसीना फिर भी हाथ खाली
लखनऊ के होटल में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की महिला मित्र ने गला घोंट की हत्या
मां को डायबिटीज तो खतरे में बच्चे की जान, कानपुर के नारायना मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बताईं ये जरूरी जानकारियां...
Kanpur: जूही यार्ड से निकली मालगाड़ी के दो डिब्बे हुए बेपटरी...एक घंटे बाद ट्रेन हो सकी रवाना, मामले की जांच शुरू