हरदोई: गांव में छिपे लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली से घर लौट रहे युवक से करनी चाही थी लूट

हरदोई: गांव में छिपे लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदोई। शाहजहांपुर का युवक दिल्ली से वापस अपने घर जा रहा था,इसी बीच बाइक सवार लुटेरों ने उसे लिफ्ट दी और कुछ दूर ले जा कर उसके साथ लूट करनी चाही, युवक लुटेरों के आगे डट गया, नतीजतन लुटेरों को भागना पड़ा, पुलिस ने छिपे हुए उन दोनों लुटेरों को दबोच लिया। उनके पास से कासगंज के रेलवे स्टेशन के पास से लूटी गई बाइक भी बरामद हुई। 

बताया गया है कि शाहजहांपुर ज़िले के चौड़ा नगर थाना कलान निवासी कांशीराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि वह दिल्ली में नौकरी करता है, वह दिल्ली से वापस अपने घर जाने के लिए पाली थाने की निज़ामपुर पुलिया के पास बस से उतरा, उसी बीच बाइक सवार युवकों ने उसे लिफ्ट दी, कांशीराम उनकी बाइक पर बैठ गया।

कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में बाइक रोककर लुटेरों ने उससे लूट करनी चाही, लेकिन युवक पूरी हिम्मत से लूटेरों के आगे डट गया, लुटेरों का कुछ बस नहीं चला तो वे भाग गए। पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक जांच शुरु कर दी। लूटेरों की तलाश में जुटी पुलिस ने पाली थाने के ही सेमर झाला निवासी राहुल सिंह पुत्र बजरंग सिंह और गोलू पाण्डेय पुत्र शिवसरन पाण्डेय को दबोच लिया। 

पुलिस ने उन दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद की है, पुलिस से हुई पूछताछ में उन्होनें 4 सितंबर को कासगंज के रेलवे स्टेशन के पास से पार करने का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल संचालक समेत दो गिरफ्तार