कासगंज: बुआ के घर आया था युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

आम के बाग में पेड पर लटकता मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम

कासगंज: बुआ के घर आया था युवक, फांसी लगाकर की आत्महत्या

पटियाली, अमृत विचार। पटियाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम 19 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला है। शव की शिनाख्त मृतक युवक की बुआ और फूफा ने की है। युवक फर्रुखाबाद जिले के थाना कंपिल का रहने वाला था। महाराष्ट्र में हलवाई की दुकान पर काम करता था। बुआ के घर घूमने के लिए आया हुआ। जहां उसने खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर फोटो ग्राफी की और साक्ष्यों को एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फर्रुखाबाद के थाना कंपिल के रहने वाले सुरेश का 19 वर्षीय पुत्र बीते दिन पटियाली थाने क्षेत्र स्थित अपनी बुआ के घर जाने की बात कह कर आया था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। गांव नगला पन्नी स्थित आम के बाग में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटक गया। ग्रामीणों ने शव को पेड़ पर लटका देखा तो सनसनी फैल गई थी। मृतक युवक के फूफा भी शव को देखने के लिए पहुंच गए। उन्होंने अपने साले के पुत्र रजत के रुप में शिनाख्त की। शव की शिनाख्त होते ही युवक के परिजन भी बाग में पहुंच गए। उनका रो रोकर बुरा हाल है। सूचना पटियाली थाना पुलिस को दी गई। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोरेसिंक टीम को बुलाया और मौके से साक्ष्यों को एकत्रित कर लोगों से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि पेड़ पर लटके मिले युवक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ताजा समाचार

बालू लदा अनियंत्रित ट्रेलर पलटा,अधेड़ घायल : पीबी इण्टर कालेज के सामने हुआ हादसा,टली अनहोनी
रायबरेली : आभा आईडी पर एम्स में रोगियों को इलाज कराने में होगी आसानी
बरेली:बेटी पैदा हुई तो किया प्रताड़ित...फिर तीन तलाक देकर घर से भगा दिया
प्रियंका गांधी ने पलक की मौत पर प्रदेश सरकार को घेरा, कहा, आवारा मवेशियों से होने वाले हादसे पर सरकार बने गंभीर
तनुज पुनिया बोले, प्रधानमंत्री दलितों पर हो रहे जुल्म पर मौन : BJP सरकार में सुरक्षित नहीं बेटियां
शाहजहांपुर: शिक्षक के घर को चोरों ने बनाया निशाना, पार किये नगदी समेत लाखों के जेवर, जांच में जुटी पुलिस