रुद्रपुर: क्रिप्टो ट्रेडिंग लालच देकर 54.62 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर: क्रिप्टो ट्रेडिंग लालच देकर 54.62 लाख की साइबर ठगी

रुद्रपुर, अमृत विचार। साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। साइबर ठगों ने नैनीताल के रहने वाले व्यक्ति को क्रिप्टो ट्रेडिंग का झांसा देकर लाखों की ठगी कर ली। तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

थाना तल्लीताल नैनीताल निवासी गिरीश तिवारी ने बताया कि दो जनवरी को उसके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप से जुड गया और शेयर मार्केट व क्रिप्टो ट्रेडिंग की जानकारी मिलनी शुरू हो गई। इसी दौरान ग्रुप एडमिन ने कम निवेश पर ज्यादा मुनाफा देने का प्रलोभन दिया। इसके बाद 18 अप्रैल से एक जुलाई 2024 तक ग्रुप एडमिन कहने पर उसने खाते में 54.62 लाख रुपये का भुगतान कर दिया और जब रकम निकालने को कहा, तो एक कुलदीप नाम के व्यक्ति की कॉल आती है।

जो खुद को चार्टर्ड एकाउंटेंट बता रहा था। आरोप था कि जब रकम देने का दबाव बनाया, तो संपर्क करना बंद कर दिया। ठगी का एहसास होने पर शिकायतकर्ता ने मामले की तहरीर साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर,साइबर क्राइम थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला क्रिप्टो ट्रेडिंग का है। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था 
संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'