Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर बस...मची चीख-पुकार, 38 घायल, तीन की हालत नाजुक

Kannauj: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी डबल डेकर बस...मची चीख-पुकार, 38 घायल, तीन की हालत नाजुक

कन्नौज, अमृत विचार। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियत्रिंत हाेकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 38 घायलों को मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया। जहां से तीन की हालत गंभीर देखकर डाॅक्टरो ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।
       
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे होते हुए गोंडा से यात्रियों को लेकर डबल डेकर बस दिल्ली जा रही थी। जैसे ही बस तिर्वा कोतवाली के पचोर गांव के पास पहुंची तो चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची तिर्वा पुलिस व यूपीडा कर्मियों से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला। बस हादसे में 38 लोग घायल हुए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसमें तीन की हालत गंभीर देखकर डाॅक्टरो ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया।

ये हुए घायल

गोंडा थाना उमरी बेंगमगंज गांव आईली परसौरी निवासी राकेश सिंह पुत्र रामधीरज,
बनवा निवासी पूनमसिंह पुत्र चंदन सिह, करनैलगंज निवासी मोनिस अंसारी पुत्र इरफान,
परसपुर निवासी राजकुमार पुत्र धर्मराज,
थाना बालपुर गांव मेजापुर निवासी सत्यनारायण पुत्र रामगुलाम,
प्रियांशी पुत्री सत्यनरायण,
पूजा वर्मा पत्नी सत्यनारायण,
थाना उमरी बेगम गांव अलघटवापुर निवासी हौंसला प्रसाद पुत्र रामभरोसे,
राघवेशपुरवा निवासी बृजेश सिंह पुत्र प्रताप नारायण सिंह,
बस्ता गोडा निवासी प्रियंका पत्नी कालीप्रसाद,
राधा पुत्री कालीप्रसाद,
गांडाही निवासी मैकू पुत्र रामदेव,
रूदौली निवासी अंकित पुत्र राजबहादुर,
पोर्टरगंज निवासी शाहजंहा बेगम पत्नी मोहम्मद शब्बीर,
मोहम्मद इसराइल पुत्र सफी,मोहम्मद असलम पुत्र शब्बीर,
बरोलिया कुर्मी निवासी राजेश विश्वकर्मा पुत्र जगदीश,
जगदीश पुत्र मिट्ठू,
श्याननगर निवासी मोहम्द सलमान पुत्र तौफीक अहमद,
मोहम्द मैराज पुत्र राजूल, 
रगडगंज बाजार निवासी इरफान पुत्र अनवर,
कटईला निवासी नूरमोहम्द पुत्र अब्दुल करीम,
लालीपुर्वा निवासी सुनील कुमार पुत्र नकछेद,
उमरी बेगमगंज निवासी संतोष पुत्र हरिप्रसाद,
मंजू पत्नी संतोष, 
दुवेपुर्वा निवासी शुभम दुवे पुत्र ओंकार दुवे,
वृंदावनदवा निवासी हमीर पुत्र अकबर,
शमशाद पुत्र रफीक,
परसपुर गोंडा निवासी रामू मिश्रा पुत्र शालिग्राम,
करनैलगंज निवासी पंकज पुत्र नंदकिशोर,
बरूआ निवासी राजाराम पुत्र सम्यदीन,
परसपुर गोंडा निवासी अमनसिंह पुत्र लोकेश सिंह,
गुलरिया बहराइच निवासी मनीष पुत्र शिवकुमार,
बरूआ गोंडा निवासी शालिगराम पुत्र अच्छावर,
हीरापुर कटिहार गोंडा निवासी बालकराम पुत्र भूसैली,
नोयडा के हल्द्वानी गौर मोड सेक्टर निवासी शवनम पत्नी अलीहुसैन,
हरियाणा के गंगापुरी निवासी अवरार पुत्र शमसुद्दीन,
गोंडा के परसपुर निवासी दिग्विजयसिंह पुत्र विजयबहादुर

ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat Fire: गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग...कई मजदूर झुलसे, हालत नाजुक, दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी

ताजा समाचार

IND vs NZ : भारत-न्यूजीलैंड के तीसरे टेस्ट के लिए टिकटों की कीमतों में नहीं होगा इजाफा, मुंबई क्रिकेट संघ ने दी जानकारी 
Exclusive: बरेली शरीफ पहुंचा शैतान खबीस के पुतले का मुद्दा, शहर काजी बोले- इस्लाम का मजाक बर्दाश्त नहीं...
पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर
Kamlesh Fighter: कमलेश फाइटर गैंग का एक और साथी प्रदीप गिरफ्तार...खबर बनाने के बाद वायरल करने की बात कहकर लेते थे पैसे
बहराइच: उर्रा बाजार में धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर, मचा हड़ंकप
बरेली: नाथ नगरी की तर्ज पर बने आला हजरत कॉरिडोर, सपा पार्षदों ने सौंपा प्रस्ताव