Kannauj News: CM की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की रैंक बिगड़ी...इस विभाग का प्रदर्शन खराब रहा

सीएम डैश बोर्ड पर अगस्त की रिपोर्ट जारी, जिले की विकास व राजस्व की संयुक्त रैंक 15वीं रही

Kannauj News: CM की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की रैंक बिगड़ी...इस विभाग का प्रदर्शन खराब रहा

कन्नौज, अमृत विचार। सीएम डैश बोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर अगस्त की रिपोर्ट जारी हो गई है। विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त कन्नौज जनपद की रैंक 15वीं आई है। 10 में से 8.46 नंबर मिले हैं। बात अगर विकास कार्यों की रैंक की हो तो 14वीं और राजस्व में 35वीं रैंक आई है। दूसरी ओर जुलाई में विकास व राजस्व कार्यों की जनपद की सम्मिलित रैंक 12वीं थी। कुल 10 में से 8.17 अंक मिले थे। इसमें विकास कार्यों में नौंवी व राजस्व में 29वीं रैंक थी।  

महिला एवं बाल विकास विभाग से संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में रैंक 72वीं आई है जो जुलाई में 68वीं थी। जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक चार अंक रैंक में और नीचे खिसक गई है। इतना ही नहीं योजना में कन्नौज जिले का नाम नीचे के पांच जिलों में शामिल है जो निचले पायदान में दूसरे नंबर पर है। 

96.68 फीसदी उपलब्धि के साथ विभाग का प्रदर्शन खराब रहा है। जारी हुई सीएम डैश बोर्ड रिपोर्ट में बताया गया है कि कुल आवेदन 27,600 हैं इसमें जिले से 19,311 स्वीकृत हुए हैं। अस्वीकृत आवेदन 7,798 हैं। भुगतान के लिए बिल जनरेटेड आवेदन 18,721 हैं और लंबित आवेदनों की संख्या 491 हैं। समय सीमा के भीतर के 127 आवेदन लंबित हैं। दूसरी ओर कई आवेदकों का कहना है कि बिल जनरेटेड होने की बात पोर्टल पर महीनों दिखाई जाती है पर भुगतान नहीं आता है। 

पीडब्ल्यूडी, पशु पालन विभाग की रैंक खराब

नई सड़कों के निर्माण में पीडब्ल्यूडी की 62वीं रैंक है जो जुलाई में 64वीं थी। वार्षिक सड़कों का लक्ष्य 15 है जबकि तीन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 33.39 किलोमीटर लंबाई की सड़के हैं। स्वीकृत लागत 3,317.93 लाख रुपये है। स्वीकृति के सापेक्ष आवंटन 1557.86 लाख रुपये है उसके सापेक्ष व्यय 1,074.04 लाख रुपये है। सड़कों के अनुरक्षण में 70वीं रैंक है जो पिछले महीने की तरह उसी स्थान पर है। पशु पालन विभाग की संरक्षित निराश्रित गोवंश सुपुर्दगी में 65वीं, निराश्रित गोवंश संरक्षण में 27वीं रैंक आई है। कृत्रिम गर्भाधान में 62वीं रैंक आईं हैं जो पिछले महीने के सापेक्ष प्रगति की बजाय गिरावट दर्ज हुई है।

व्यक्तिगत शौचालय में 64वीं रैंक

पंचायती राज विभाग में 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत में 55वीं रैंक आई है जो पिछले महीने 52वीं थी। पांचवां राज्य वित्त आयोग में 48वां, एसबीएम ग्रामीण फेज-टू व्यक्तिगत शौचालय में 64वीं रैंक है जो जुलाई में 49वीं थी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू में 32वीं रैंक आई है जो गत माह 18वीं आई थी। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में 54वीं रैंक है जो पिछले महीने 39 थी। राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 44वीं रैंक पहुंच गई है जो पिछले महीने एक नंबर पर थी। लोक शिकायत में निर्माण कार्य सीएमआईएस की रैंक 62वीं आई है जो पहले आठवीं थी।

बिजली आपूर्ति भी बेहतर नहीं

ग्रामीण इलाकों में दैनिक बिजली आपूर्ति में 40वां स्थान कन्नौज का है। शहरी क्षेत्र का 22वां स्थान आया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 23वां नंबर आया है। भवन निर्माण में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का 32वां, सड़क निर्माण में 40वीं रैंक आई है। एंबुलेंस 108 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की 26वीं रैंक, बॉयोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम में 29वीं रैंक, सीटी स्कैन सेवाओं में 39वीं रैंक, दिव्यांग पेंशन में 68वीं रैंक, जलजीवन मिशन हर घर जल में 21वीं रैंक मिली है। राज्य योजना में पर्यटन विभाग की 64वीं रैंक है जबकि पिछले महीने 49वीं रैंक थी। बेसिक शिक्षा विभाग की ऑपरेशन कायाकल्प में 36वीं आई है जो पिछले महीने 37वीं थी। 

यह है प्रदेश में अव्वल व फिसड्डी

सीएम डैश बोर्ड में सूबे में पहले नंबर पर 8.96 अंकों के साथ महाराजगंज है, कुशीनगर 8.87 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर। लखनऊ का 7.61 अंकों के साथ 74वां व प्रयागराज 7.26 अंकों के साथ 75वें स्थान पर है। 

ये भी पढ़ें- Etawah Accident: पान मसाला कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति की सड़क हादसे में मौत...Landmark Hotel के मालिक दीपक कोठारी की पत्नी घायल