Exclusive: बरेली शरीफ पहुंचा शैतान खबीस के पुतले का मुद्दा, शहर काजी बोले- इस्लाम का मजाक बर्दाश्त नहीं...
कानपुर, जमीर सिद्दीकी। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर जाजमऊ की एक तंजीम द्वारा स्टेज पर शैतान खबीस के पुतले का प्रदर्शन किए जाने की घटना को लेकर उलेमा में खासी नाराजगी है। शहरकाजी डॉ. मुफ्ती मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी उलेमा की टीम के साथ शुक्रवार को बरेली शरीफ पहुंचे और वहां प्रसिद्ध मौलाना हजरत असजद रजा खां से मुलाकात कर उन्हें जश्ने चिरागां के मौके पर कानपुर में की गई हरकत की जानकारी दी। शहरकाजी अमृत विचार समाचार पत्र में घटना को लेकर प्रकाशित खबर की कटिंग पहले ही बरेली शरीफ भेज चुके थे।
शहरकाजी डॉ. मुफ्ती मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी पहले ही कह चुके हैं कि जिन लोगों ने ये हराम काम किया है, वह अल्लाह से डरें और तौबा करें और जो लोग जश्ने चिरागां की रात में शैतान का तमाशा देखकर खुश हुए हैं, उनको भी तौबा करनी चाहिए। शहरकाजी के अनुसार ऐसे लोग इस्लाम से खारिज तो नहीं होंगे लेकिन उन्हें अल्लाह से डरना चाहिए। इस तरह की हरकत गुनाह-ए-कबीरा जैसी है। इस मामले में उलेमा का कहना है कि इस्लाम का मजाक बनाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
क्या बोले उलेमा
पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग अपने घर सजाते हैं, कुरआन ख्वानी करते हैं, जरा सी शोहरत के लिए शैतान का तमाशा नहीं करते। इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता है, ऐसे लोग भविष्य में बेजा हरकत से बाज आएं और तौबा करें। - मुफ्ती इरफान मिस्बाही
अवाम को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए ऐसा कदम उचित नहीं है। जब अल्लाह के रसूल की यौमे विलादत पर पूरी दुनिया जश्न मना रही थी, कुछ लोगों ने जनता को अपनी ओर खींचने के लिए ओछी हरकत की है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। - मौलाना तनवीर बिलाल
मंच पर एक शख्स को शैतान बनाकर बिठाया गया, जो लोग रोशनी देखने निकले थे, उनमें ज्यादातर लोग यह तमाशा देखकर खुश हुए, उन्हें भी तौबा करना चाहिए और आयोजकों को उलेमा को भरोसा दिलाना चाहिए कि आगे ऐसी हरकत नहीं करेंगे। अवाम इस बात का ख्याल रखे कि जहां कहीं गैर शरई काम हो रहा है, वहां जाने से बचे। - सूफी लाल मोहम्मद
यह भी पढ़ें- Kanpur: सील कंपाउंड के परिसर में चोरी छिपे कराया निर्माण, KDA ने चार आरोपियों पर दर्ज कराई रिपोर्ट, जांच शुरू