FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
वाराणसी, अमृत विचार। राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी के सिगरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। राहुल गांधी पर यह एफआईआर बीजेपी नेता ने दर्ज कराई है।
दरअसल, अमेरिका में सिख समुदाय पर राहुल गांधी की तरफ से दिये गये बयान का विरोध हो रहा है। इसी के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी में भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार तिवारी ने सिगरा थाने में तहरीर दी। इस दौरान उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान से सिख समुदाय में खासी नाराजगी है।
बता दें कि आरोप है कि बीते दिनों अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने और गुरुद्वारे जाने से रोका जाता है। राहुल के इस बयान से आहत भाजपा पदाधिकारियों ने थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी के भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार की तहरीर पर सिगरा थाने में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत धारा 152 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है।
बयान देने से बचते रहे कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ वाराणसी में भाजपा नेताओं की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के बारे में प्रदेश के कांग्रेस नेता बयान देने से बचते रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ सीपी राय ने भी जानकारी न होने का तर्क दिया।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने दौड़ाया तो युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप