मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद),अमृत विचार। क्षेत्र के गांव राघूवाला में स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई। सूचना के बाद मौक पर पहुंचे बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भड़क गए। मृत पशुओं को लेकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। मृत गोवंश के पोस्टमार्टम कराने और मामले में जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राघूवाला में स्थित अस्थायी गोआश्रय स्थल में 10 गोवंशों की मौत हो गई। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे बजरंग दल के पंकज, साजन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की। पशुओं के शवों का पोस्टमार्टम व जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मृत गोवंशीय पशुओं को गड्ढे में दफनाने की बजाय उन्हें पानी में डाल दिया गया, जिससे वहां बदबू फैल रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी गायों को हरा चारा उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया।
हंगामे की सूचना के बाद उपजिलाधकारी प्रीति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार और खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने घटना को दुखद बताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। फिलहाल, प्रशासन ने मृत पुशओं को जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर दबवा दिया है।