Hello Doctor Didi के स्टालों का उद्घाटन : कैबिनेट मंत्री ने महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का किया अन्नप्राशन
प्रयागराज, अमृत विचार : महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य गुरूवार को प्रयागराज पहुंची। उन्होंने सर्किट हाउस में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के कार्यक्रमों की बैठक एवं समीक्षा की। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा मंत्री को अपने विभाग की योजनाओं व गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसपर ने मंत्री संतोष व्यक्त किया गया।
बैठक के बाद उन्होंने मंत्री आंगनबाड़ी केन्द्र कटरा बख्तियारी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वीप प्रज्ज्वलित कर आंगनबाड़ी केन्द्र पर फीता काटकर पोषण माह का उदघाटन किया गया एवं ’’एक पेड मॉं के नाम’’ के अभियान के तहत पौधरोपड़ किया। उन्होंने मौजूद बच्चों को फल प्रदान वितरण किया। मंत्री बेबी रानी ने कटरा बख्तियारी आंगनबाड़ी केन्द्र को उत्तम आंगनबाड़ी केन्द्र कहा। आंगनबाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के बाद उन्होंने बहादुरपुर ब्लाक के अन्तर्गत ’’ब्लू डायमण्ड रिसार्ट’’ कनिहार, लीलापुर रोड, झूंसी, प्रयागराज में आयोजित ’’राष्ट्रीय पोषण माह-2024’’ के अन्तर्गत 11 महिलाओं की गोदभराई, 11 बच्चों का अन्नप्राशन एवं आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित किये गये स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले 11 बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टालों का अवलोकन भी किया गया। वहीं जनपद में बाल विकास विभाग एवं राकेट लर्निंग के समन्वय से संचालित ’’पोषण भी एवं पढ़ाई भी’’ तथा "हेलो डाक्टर दीदी" के स्टालों का भी अवलोकन कर प्रोत्साहित किया गया। मंत्री ने ऑंवले का पेड़ (एक पेड़ मां के नाम) का रोपण भी किया साथ ही ’’पोषण रैली’’ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निर्मला पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा गंगापार कविता पटेल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- शिवलिंग गायब होने से हिंदू संगठनों ने उबाल, 400 से ज्यादा लोग जुटे