बदायूं: दो साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर चार लाख की धोखाधड़ी

कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट की गई दर्ज

बदायूं: दो साल में रुपये दोगुना करने का लालच देकर चार लाख की धोखाधड़ी

बदायूं, अमृत विचार। सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला मीरा सराय निवासी युवक को उसके पड़ोसी ने धोखा दिया। एफडी में रुपये जमा करने पर दो साल में रुपये दोगुने होने का लालच दिया। रुपये जमा करने के बाद दो साल के बाद रुपये वापस करने से मना कर दिया और चार लाख रुपये की बेइमानी कर ली। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला मीरा सराय निवासी राजाबाबू पुत्र ओमप्रकाश ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके घर के पास रहने वाले उमेश पुत्र सुरेश आस्था मूर्ति निधि लिमिटेड कंपनी में काम करते थे। कंपनी के मालिक उनके मोहल्ले में रहने वाले बालकिशन हैं। आरोप है कि उमेश ने अपनी कंपनी में एफडी कराने के नाम पर उन्हें झांसे में ले लिया। कहा कि कंपनी में रुपये जमा करने पर दो साल में दोगुने हो जाएंगे। पड़ोसी होने की वजह से राजाबाबू ने उसपर विश्वास कर लिया था। उन्होंने उमेश को 7 जनवरी 2022 को 50 हजार, 10 जनवरी को एक लाख, 12 जनवरी को 50 हजार, 17 जनवरी को एक लाख, 5 अप्रैल 2022 को एक लाख रुपये दिए। उमेश ने उन्हें कंपनी में रुपये जमा करने की रसीद भी दी थी। उमेश के बताए अनुसार एफडी का समय पूरा होने पर राजाबाबू अपनी पत्नी के साथ अपने 8 लाख रुपये मांगने उमेश के घर पहुंचे। जहां उमेश, लोकपाल, जयराम ने उनके साथ गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। राजाबाबू और उनकी पत्नी को लात घूंसे और लाठी-डंडों से पीटा। रुपये देने से मना कर दिया। शोर सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और उन्हें बचाया। शिकायत करने पर भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट, बेइमानी करने आदि के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया