Kanpur: शहर में चमका लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

Kanpur: शहर में चमका लेदर कारोबार: दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए निर्यात दोगुना, कारोबारियों में खुशी

कानपुर, अमृत विचार। बांग्लादेश में अस्थिरता के माहौल से दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए लेदर उत्पादों के आर्डर शहर के निर्यातकों की झोली में आ गिरे हैं। स्थानीय लेदर कारोबारियों को अभी तक दुबई में होने वाले इस सीजनल आयोजन के औसतन 125 करोड़ रुपये के आर्डर मिलते थे, लेकिन इस बार आंकड़ा 270 करोड़ तक पहुंच गया है।  

दुबई एडवेंचर स्पोर्ट्स में कार रेस के लिए शहर में दोगुने ऑर्डर आए हैं। कारोबारी इसकी वजह बांग्लादेश से ऑर्डर कैंसिल होना बता रहे हैं। सर्दियों में दुबई का पर्यटन सीजन शुरू होता है। इस दौरान वहां ‘एडवेंचर स्पोर्टस’ में सैलानी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। 

एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए औसतन शहर से 125 करोड़ के सेफ्टी गल्ब्स, सेफ्टी शूज, सिक्योरिटी बेल्ट, हैंड स्लीक, सोडर, लेग गार्ड और एप्रेन जैसे उत्पाद जाते हैं। लेकिन इस बार ठीक सीजन से पहले इन ऑर्डर की राशि 270 करोड़ तक पहुंच गई है। सना इंटरनेशनल एक्जिम के एमडी डॉ. जफर नफीस ने बताया कि बांग्लादेश में अस्थिरता की वजह से ऐन वक्त पर वहां के ऑर्डर शहर आ रहे हैं। 

ऐसे में समय पर ऑर्डर पूरा करने का दबाव है। आमतौर पर सीजन का ऑर्डर कारोबारी पहले ही रवाना कर देते हैं। लेकिन बांग्लादेश में तैयार उत्पाद रवाना नहीं हो पाने से यह स्थिति बनी है। एचएन लेदर के निदेशक मोहम्मद हसीमुद्दीन ने बताया कि फिलहाल बांग्लादेश के ऑर्डर कई देशों में जा रहे हैं। संभव है कि माल सस्ता होने के कारण ये ऑर्डर भविष्य में दोबारा बांग्लादेश लौट जाएं। ऐसे में शहर के लेदर कारोबारी बेहतर क्वालिटी कम रेट पर ऑफर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Exclusive: शहर काजी डॉ. मुफ्ती यूनुस रजा ओवैसी बोले- जश्ने चिरागां पर तमाशा नाजायज, करें तौबा

 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया