Kannauj: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे चार परिवारों के 43 लोग, अस्पताल में भर्ती, इलाके में फैली दहशत

Kannauj: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसे चार परिवारों के 43 लोग, अस्पताल में भर्ती, इलाके में फैली दहशत

गुरसहायगंज, कन्नौज, अमृत विचार। नगर के मोहल्ला सीमांत नगर में देर शाम टूटी एचटी लाइन की चपेट में चार परिवार आ गए। इससे घरों में मौजूद लगभग 43 लोग झुलस गए। जिन्हें निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ने से परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गई। करंट के डर से मोहल्ले के लोग भी कुछ नहीं कर सके। आनन फानन बिजली घर फोन कर लाइन का कटवाया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। 
                       
स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र से मिरगांवा, डुंडवाबुर्जुग, गांधी नगर आदि स्थानों को जाने वाली मोहल्ला सीमांत नगर स्थित घरों के ऊपर से गुजर हाईटेंशन लाइन बुधवार की देर शाम लगभग 07 बजे बारिश के दौरान अचानक टूट कर गिर गई थी। इससे मोहल्ले के रियाज मिस्त्री, हसीब अली, हनीफ अली व मो. सादिक खान के घर में एचटी लाइन का करंट दौड़ गया। 

घरों में करंट उतरने से मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गया। जो जिस स्थान पर खड़ा था वही करंट की चपेट में आ गया। तेज धमाके के साथ बिजली के उपकरण फुक गए। हादसे में बूढे़, युवा, बच्चे व महिलाओं सहित लगभग 43 लोग चपेट में आ गए। जिसमें हसीब अली व उनके भाई हनीफ अली के परिवार में मौजूद लगभग 17 लोग झुलस कर घायल हो गए। जबकि सादिक के घर महिला सहित 04 बच्चे झुलस कर घायल हो गए। 

रियाज मिस्त्री के घर महिलाओं और पुरूषों, बच्चों सहित लगभग 21 लोग घायल हुए है। जिसमें अख्तर, हस्सान, आलिया रूकसाना बेगम की हालत गंभीर बनी हुई है। इनका उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। जबकि अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया। करंट से झुलसे लोगों को देखने के लिए लोगों की भीड़ घरों में लगी हुई है। 

जबकि झुलस कर घायल हुए परिवार के लोग गुमशुम और रात की घटना को सोंच कर दहशत जदा है। गुरूवार को हाईटेंशन लाइन जोड़ने पहुंचे एसडीओ ब्रजेश कुमार सरोज, जेई विकास कुमार व कर्मियों को मोहल्ले के लोगों ने वापस लौटा दिया। लाइन बंद होने से गांव सहित मोहल्ला गांधी नगर के लोग प्रभावित है। जबकि देर रात पूर्व विधायक ताहिर हुसैन सिद्दीकी ने मोहल्ले में पहुंच कर लोगों का हाल जाना और मदद का भरोसा दिलाया। 

करंट की चपेट में आने से झुलस कर यह हुए घायल

मोहल्ला सीमांत नगर निवासी रियाज मिस्त्री 40, सिराज मिस्त्री 35, मेराज मिस्त्री 30, निशा 32, उवैश 08, अब्बास 10, इकरा 04, गुड़िया 36, कासिम 15, हस्सान 10, रूबी 30, बिलाल 06 माह, खैरून्निशा 60, शबाना 25, नगमा 22, राजिया 20, फरीन 18, अंजुम 20, आलिया 08, फरान 15, अख्तर 55, हसीब अली 40, फरीदा बानो 18, आरजू 16, आयशा बेगम 30, अमन 16, सूफियान 13, रिजवान अली 10, साफिया 05, इमरान 13, रूकसाना बेगम 37, हनीफ अली 38, चमन 17, जीशान 18, तौहीद 17, निहाल 10, सीमा बेगम 35, रानी 16, जैनब 18, साहिदा बेगम 32, शमरीन 14, अयान खान 12, रिहान खान 09, अल्सिफा बानो 06 करंट की चपेट में आकर झुलसने से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया