चोरी हुआ बेटा मिला तो खुशी से झूमे परिजन : सीडब्ल्यूसी, पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के अथक प्रयास से मिली कामयाबी

चोरी हुआ बेटा मिला तो खुशी से झूमे परिजन : सीडब्ल्यूसी, पुलिस एवं चाइल्ड लाइन के अथक प्रयास से मिली कामयाबी

बाराबंकी, अमृत विचार । चारबाग रेलवे स्टेशन से दो साल के एक मासूम को चोर ने उसकी माँ और बहन के आंखों में धूल झोंक कर चुरा ले गया था। चोर को बच्चे के साथ संदिग्ध हालत के चलते जहाँगीराबाद पुलिस की तत्परता से आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया। उक्त मामले मे स्वयं थानाध्यक्ष गीता द्विवेदी द्वारा अभियोग पंजीकृत करा कर विवेचना कोतवाली नगर से करायी गई। मामले में चार्जशीट न्यायालय में भेजी जा चुकी है। उक्त मामले में संवेदनशीलता, तत्परता दिखाने के कारण उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य थानाध्यक्ष गीता द्विवेदी तथा डीपीओ डॉ. पल्लवी सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।

बताते चले कि आरोपी से अपने संरक्षण में लेकर पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्वय से बालक को न्यायालय बाल कल्याण समिति के समक्ष उपस्थित कराया गया। जहां से बालक को न्यायपीठ के आदेश से राजकीय बाल गृह(शिशु) लखनऊ आवासित करा दिया गया। बाराबंकी पुलिस की सघन विवेचना और तत्परता से माता पिता का पता चल गया। माता-पिता और 5 साल की बहन जब नौनिहाल से मिले तो क्षण भावुकता में डूब गया।

पूरा मामला जब न्यायपीठ के संज्ञान में लाया गया तो त्वरित जाँच-पड़ताल की रिपोर्ट के पश्चात्त उक्त बालक को माता-पिता के संरक्षण में सुपुर्द कर दिया गया। रचना श्रीवास्तव, दीपशिखा श्रीवास्तव एवं राजेश शुक्ला की तीन सदस्यीय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायपीठ ने अपने आदेश में  जिले की विशेष किशोर पुलिस, चाइल्ड हेल्पलाइन को आदेशित किया है कि बालक के सर्वोत्तम हित में माता पिता के साथ बच्चे को न्यायालय बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के समक्ष उपस्थित करते हुए कृत कार्रवाई से न्यायपीठ को अवगत कराया जाए तथा परिजनों व बालक की सुरक्षा, संरक्षण एवं देख रेख के साथ सुपुर्द कराया जाए।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया