कानपुर में ट्रेन हादसों के बाद अधिकारी अलर्ट: पुलिस कमिश्नर और DRM ने मंधना से लेकर शुक्लागंज तक रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण

कानपुर में ट्रेन हादसों के बाद अधिकारी अलर्ट: पुलिस कमिश्नर और DRM ने मंधना से लेकर शुक्लागंज तक रेलवे ट्रैक का किया निरीक्षण

कानपुर, अमृत विचार। साबरमती एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के बाद पुलिस प्रशासन और रेलवे अधिकारी अलर्ट हो गए। रेलवे ट्रैक की स्थिति को जानने के लिए निरीक्षण करने के लिए पुलिस कमिश्नर और डीआरएम ने संयुक्त रूप से मंधना से शुक्लागंज तक रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। 

डीआरएम हिमांशु बडोनी और कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने संयुक्त रूप से रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। रेलवे के अन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी के साथ मंधना से लेकर गंगाघाट तक रेलवे ट्रैक का बारीकी से जांच की। ट्रैक के पास रहने वाले और अवैध बस्तियां के बारे में भी जानकारी जुटाई। 

रेलवे की व्यवस्थाएं और बेहतर की जा रही हैं। किसी भी घटना को पहले से रोका जा सके और जो घटनाएं हुई हैं उनका जल्द खुलासा किया जाए। इन सभी बिंदुओं पर काम चल रहा है। रेलवे ट्रैक के किनारे बसी अवैध बस्तियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। सभी खाली कराई जाएंगी।- हिमांशु बडोनी, डीआरएम प्रयागराज मंडल  

साबरमती और कालिंदी एक्सप्रेस की जो घटनाएं हुई हैं। उस पर पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है। जल्द घटनाओं का खुलासा किया जाएगा। रेलवे से समन्वय बनाकर जांच की जा रही है। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।- अखिल कुमार, पुलिस कमिश्नर

ये भी पढ़ें- कानपुर में झमाझम बारिश: पांडु नदी का बढ़ा जलस्तर, 200 से अधिक मकान डूबे, गृहस्थी जलमग्न, लोगों ने सड़क पर डाला डेरा