लखीमपुर खीरी: जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने उड़ाई सोने की चेन

पीड़ित महिला के बेटे ने पुलिस को दी तहरीर, रिपोर्ट दर्ज नहीं

लखीमपुर खीरी: जेवर साफ करने के बहाने टप्पेबाजों ने उड़ाई सोने की चेन
प्रतीकात्मक चित्र।

खमरिया, अमृत विचार। थाना खमरिया क्षेत्र में पुलिस की सुस्त कार्यशैली के चलते अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को अपाचे बाइक सवार दो युवक खमरिया कस्बे में पहुंचे और जेवर साफ करने के बहाने महिला की सोने की चेन लेकर भाग निकले। पीड़ित महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

कस्बा खमरिया पंडित निवासी राजेश कुमार शर्मा की मां बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने घर के बाहर बैठी हुईं थी। अचानक उनके पास अपाचे पर सवार होकर दो युवक पहुंचे और जेवर साफ कराने की बात कहने लगे। वह दोनों युवकों के झासें में आ गईं और करीब एक तोला सोने की चेन साफ करने के लिए उन्हें दे दी। कुछ देर रुकने के बाद दोनों उचक्के बाइक समेत भाग निकले । पीड़ित महिला के पुत्र राजेश कुमार ने खमरिया पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। दूसरी घटना कस्बा खमरिया स्थित साप्ताहिक बाजार की है, जहां मंगलवार को चोर चार एंड्राइड मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से कस्बा के लोग भयभीत हैं।