मनरेगा में फर्जीवाड़ा: मजदूरी के समय गर्मी में स्वेटर, जैकेट पहनते हैं मजदूर

उपस्थिति के समय पोर्टल पर अपलोड की गई पुरानी फोटो, अफसर मस्त, कर्मचारी लगा रहे योजना को पलीता

मनरेगा में फर्जीवाड़ा: मजदूरी के समय गर्मी में स्वेटर, जैकेट पहनते हैं मजदूर

बाराबंकी, अमृत विचार। भीषण चिपचिपी गर्मी से जहां आमजन काफी व्याकुल हैं तो वही विकास खंड देवा के ग्राम पंचायत दाउदपुर में मनरेगा मजदूर हाफ स्वेटर जैकेट और मफलर बांधकर काम करते नजर आ रहे हैं। यह बात हम नहीं कह रहे हैं। मनरेगा के पोर्टल पर अटेंडेंस के समय अपलोड की गई फोटो में यह दृश्य दिख रहा है जिसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है l

सरकार की महत्वकांक्षी योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इसका एक जीता जागता उदाहरण बुधवार को विकास खण्ड देवा के ग्राम पंचायत दाऊदपुर में देखने को मिला। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत पक्की डामर रोड से खड़हरा तालाब तक खारजा की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य पर बुधवार की सुबह 7:23 बजे मस्टर रोल संख्या 4794 पर मजदूरों के कार्य करने की फोटो अपलोड की गई। इस फोटो में मजदूर हाॅफ स्वेटर, जैकेट और मफलर बांध कर कार्य कर रहे हैं। इस मस्टर रोल पर गिरिराज , सैद, दुर्गेश, विजय कुमार, रामलखन, लतीफ, रामसजीवन, शमीम, राजेश कुमार और माया देवी की हाजिरी आॅन लाइन दर्ज की गई है।

जहां इतनी गर्मी में आम आदमी व्याकुल दिखाई दे रहा है। वहीं मनरेगा योजना के तहत मजदूर गर्म कपड़ों में काम कर रहे हैं। यह भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण है। मजदूरों की पुरानी फोटो अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। बारिश के मौसम में उक्त खारजा में पानी होना लाजमी है और पानी होने की दशा में मनरेगा से मजदूरों द्वारा खारजा की सफाई कैसे की जा सकती है। जबकि फोटो में खारज़ा सूखी दिख रही है। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से बात की गई तो फोन उनके बेटे रंजीत ने उठाया और उन्होंने बताया कि मनरेगा में फोटो अपलोड करने का काम रोजगार सेवक दिनेश कुमार करते हैं। इस मामले में उन्हीं को जानकारी होगी। उपायुक्त मनरेगा ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर की मॉडल के बाद पारा में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर लहुलूहान हालत में मिली युवती

 

ताजा समाचार

जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए