अल्मोड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

अल्मोड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार

अल्मोड़ा, अमृत विचार। हवालबाग विकासखंड के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार तहसील अल्मोड़ा के क्षेत्र निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग की 13 सितंबर को अचानक तबियत बिगड़ गई। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला मुख्यालय स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच में नाबालिग छह माह की गर्भवती पाई गई। बताया जा रहा है कि नाबालिग ने दवा का सेवन किया था, जिससे छह माह का भ्रूण गर्भ में मरा हुआ मिला।

नायब तहसीलदार दीवान सिंह सलाल ने बताया कि नाबालिग का उपचार चल रहा है। फिलहाल नाबालिग की स्थिति ठीक है। उन्होंने बताया कि नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।