पीलीभीत: बीमार 'सियारानी' पर सियार हुआ हमलावर, तीन अन्य लोगों को भी किया घायल

महिला सियारानी पति संग निकलीं थीं टहलने, गन्ने के खेत से आया सियार

पीलीभीत: बीमार 'सियारानी' पर सियार हुआ हमलावर, तीन अन्य लोगों को भी किया घायल

बरखेड़ा, अमृत विचार। आबादी में दस्तक देकर एक बार फिर सियार ने हमला किया। पति संग टहलने निकली महिला समेत चार ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया। दो ग्रामीण बच गए, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हमले के बाद गांव में सियार की दहशत बनी हुई है।

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरासा कुंवरपुर की रहने वाली सियारानी पत्नी उमाचरन बीमार रहती हैं। वह गुरुवार सुबह करीब छह बजे पति के साथ मुड़िया हुलास मार्ग पर टहलने गई थी। गांव के ही सरकारी स्कूल के पास पहुंचते ही गन्ने के खेत से निकला सियार हमलावर हुआ। उसने महिला को हमला कर घायल कर दिया। पति ने बमुश्किल बचाया। करीब आधे घंटे बाद ही मछली पकड़ रहे गांव के ही ओमकार को हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद भैंसहा ग्वालपुर गांव निवासी शिवप्रताप पर सियार ने हमला किया। वह बरखेड़ा रोड पर टहल रहे थे कि अचानक सियार ने हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद गांव के ही राहुल को भी घायल किया। नहर पुलिया पर बैठे छोटेलाल और रामऔतार पर भी सियार हमलावर हुआ लेकिन दोनों ने खुद को बमुश्किल बचाया। घायलों को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां उनका इलाज किया गया।

हाइवे पर रहे जाम के हालात
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किसान मोर्चा की वाहन रैली को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रैली में हजारों की संख्या में वाहन रहेंगे, लेकिन बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था रैली शायद फीकी पड़ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सारे कयास निर्मूल साबित हुए, गुरुवार को रैली में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली व दो पहिया वाहन शामिल हुए। कासगंज-सोरों मार्ग पर जाम के हालत बने रहे। यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने में लगी रही।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया