पीलीभीत: बीमार 'सियारानी' पर सियार हुआ हमलावर, तीन अन्य लोगों को भी किया घायल

महिला सियारानी पति संग निकलीं थीं टहलने, गन्ने के खेत से आया सियार

पीलीभीत: बीमार 'सियारानी' पर सियार हुआ हमलावर, तीन अन्य लोगों को भी किया घायल

बरखेड़ा, अमृत विचार। आबादी में दस्तक देकर एक बार फिर सियार ने हमला किया। पति संग टहलने निकली महिला समेत चार ग्रामीणों पर सियार ने हमला कर घायल कर दिया। दो ग्रामीण बच गए, घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हमले के बाद गांव में सियार की दहशत बनी हुई है।

बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम पतरासा कुंवरपुर की रहने वाली सियारानी पत्नी उमाचरन बीमार रहती हैं। वह गुरुवार सुबह करीब छह बजे पति के साथ मुड़िया हुलास मार्ग पर टहलने गई थी। गांव के ही सरकारी स्कूल के पास पहुंचते ही गन्ने के खेत से निकला सियार हमलावर हुआ। उसने महिला को हमला कर घायल कर दिया। पति ने बमुश्किल बचाया। करीब आधे घंटे बाद ही मछली पकड़ रहे गांव के ही ओमकार को हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद भैंसहा ग्वालपुर गांव निवासी शिवप्रताप पर सियार ने हमला किया। वह बरखेड़ा रोड पर टहल रहे थे कि अचानक सियार ने हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद गांव के ही राहुल को भी घायल किया। नहर पुलिया पर बैठे छोटेलाल और रामऔतार पर भी सियार हमलावर हुआ लेकिन दोनों ने खुद को बमुश्किल बचाया। घायलों को परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। वहां उनका इलाज किया गया।

हाइवे पर रहे जाम के हालात
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर किसान मोर्चा की वाहन रैली को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रैली में हजारों की संख्या में वाहन रहेंगे, लेकिन बुधवार को सुबह से हो रही बारिश के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था रैली शायद फीकी पड़ जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सारे कयास निर्मूल साबित हुए, गुरुवार को रैली में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉली व दो पहिया वाहन शामिल हुए। कासगंज-सोरों मार्ग पर जाम के हालत बने रहे। यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने में लगी रही।

ताजा समाचार

Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला
Kanpur में गाय की जान बचाई: 2 दिन से नाले में फंसी थी, क्रेन की मदद से 25 फीट ऊपर खींचकर बाहर निकाला गया