बरेली: जोगी नवादा में हाथ पर कलावा बंधा देख बाबू राठौर को पीटा था, कैंट विधायक पीड़ित से मिले

दो नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार को रिपोर्ट दर्ज

बरेली: जोगी नवादा में हाथ पर कलावा बंधा देख बाबू राठौर को पीटा था, कैंट विधायक पीड़ित से मिले

बरेली, अमृत विचार। जोगीनवादा की मौर्य गली में जुलूस-ए-मोहम्मदी पर विवाद हुआ तो बरेली के तमाम सोशल मीडिया ग्रुपों पर बाकयादा बायकॉट अभियान चलने लगा। लोगों से अपील की गई कि जिन लोगों ने जुलूस रोका उनसे खाने-पीने का सामान न खरीदा जाए। जिसके बाद मंगलवार शाम कुछ ठेले वालों से मारपीट हुई, वहीं पास से गुजर रहे बाबू राठौर के हाथ में कलावा बंधा देख उन्हें भी पीट दिया। कैंट विधायक बुधवार को घायल से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

दरअसल बायकॉट अभियान की पोस्ट वायरल हुई तो इसका असर लोगों में दिखने लगा और मगंलवार शाम जोगी नवादा में मारपीट करते हुए खाने-पीने ठेले हटवा दिए। इस घटना से दोबारा तनाव फैल गया। सूचना पर कई थानों का फोर्स पहुंचा तो हालात काबू में आए। पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर देर रात थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तो दूसरी तरफ घटना के दौरान मारपीट का शिकार हुए बाबू राठौर के साले की तहरीर पर बुधवार को दो नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई, तो वहीं घायल से कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने जिला अस्पताल जाकर मुलाकात की। जिला अस्पताल पहुंचकर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने घायल बाबू राठौर से मिले। उन्होंने सीएमओ को बुलाकर कहा कि एक्स-रे कराकर पीड़ित का ठीक तरीके से इलाज होना चाहिए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उनके साथ भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, डॉ. विमल भारद्वाज, पार्षद पति चंद्रपाल राठौर, राजेश पटेल, महानगर मंत्री अमरीश कटारिया, महानगर उपाध्यक्ष अरुण कश्यप, महानगर मंत्री सोनू कालरा, महानगर कोषाध्यक्ष राज अग्रवाल, रविंद्र गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया