Unnao News: जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मठाधीश और माफिया को एक देखना गलतफहमी

शिक्षा, सुरक्षा, सफाई, स्वास्थ्य अविरल नदियां निर्मल नदियां पर ध्यान दे अधिकारी

Unnao News: जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह बोले- मठाधीश और माफिया को एक देखना गलतफहमी

उन्नाव, अमृत विचार। विकास भवन सभागार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग व जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने जिले अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। वहीं जिले के अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई, अविरल नदियां निर्मल नदियां पर ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। बता दें जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह उन्नाव पहुंचे। 

जहां जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक व भौगौलिक स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही उन्होंने शिक्षा, विद्युत, स्वास्थ्य, सप्लाई, सड़क, जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण, पेंशन, राजस्व कार्य, सुरक्षा, पशुपालन, डेयरी आदि की जानकारी ली। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा ‘17 सितम्बर से 2 अक्टूबर’ के दौरान सभी विकासखंडों, तहसीलों, स्वास्थ्य केंद्रों, थानों,  ग्राम पंचायतों, प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में साफ-सफ़ाई व स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता के कार्यक्रम संचालित करना है। इसके साथ ही आम आदमी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाना आवश्यक है। सभी ब्लॉकों में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम से पशु मेला आयोजित हो। उन्होंने कहा कि डीएम खुद विद्यालयों को गोद लेकर उन्हें आदर्श बनाने का कार्य करें। 

उन्होंने राजस्व कार्यों को लेकर डीएम गौरांग राठी से कहा कि वरासत, पैमाइश, नामांतरण, भूमि उपयोगिता, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि कार्य जनपद में समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं। एसपी सुरक्षा से जुड़े मामलों पर ध्यान दें। ग्राम पंचायतो तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति तय कराई जाए। 

बैंकिंग सिस्टम को ठीक किया जाए ताकि रोजगारपरक योजनाओं का लाभ लेने में बाधा न हो। इस मौके पर सांसद डॉ. साक्षी महाराज, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, विधायक पंकज गुप्ता, अनिल सिंह, बृजेश रावत, बम्बालाल दिवाकर, श्रीकान्त कटियार, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा आदि मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें- Unnao Fire: फैक्टी में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग...घटना से आसपास के लोग सहमे

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया