मुरादाबाद : तारीख पर तारीख, कभी चुनाव तो कभी कांवड़ और अब बारिश..कब बनेगी सड़क

कांठ रोड की टूटी सड़क पर अब बच्चों को वाहन से नहीं भेजते अभिभावक, विधायक बोले, विभाग से पूछेंगे निर्माण कार्य में देरी की वजह

मुरादाबाद : तारीख पर तारीख, कभी चुनाव तो कभी कांवड़ और अब बारिश..कब बनेगी सड़क

लोक निर्माण विभाग,

मुरादाबाद, अमृत विचार। तारीख पर तारीख कभी चुनाव तो कभी कांवड़ यात्रा, तो कभी बारिश के बहाने से कांठ रोड का निर्माण कार्य शुरू करने से क्यों बच रहा है लोक निर्माण विभाग। इसका जवाब स्थानीय निवासी और यहां से रोजाना निकलने वाले लोग मांग रहे हैं। हालांकि कांवड़ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन की सख्ती के बाद विभाग ने कांठ रोड की पेचिंग करा दी थी। लेकिन वह एक महीने भी नहीं टिक पाई। इसके बाद विभाग ने गहरी चुप्पी साध ली। दुर्घटना की आशंका के चलते अभिभावक छोटे बच्चों को वाहन से स्कूल भेजने में डरने लगे हैं।

लोक निर्माण विभाग पर लोगों के हादसों का शिकार होने का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है। सब कुछ जानने के बाद भी हर बार कोई न कोई नया बहाना लेकर महीनों के लिए कांठ रोड के निर्माण कार्य को टाला जा रहा है। मंगलवार को सरकारी छुट्टियां खत्म होते ही इस रोड पर वाहनों की कतार लग गई। लोग जल्दी आफिस पहुंचने के लिए टूटी सड़कों से होकर गुजरे। जिसमें कई हादसे का शिकार होते-होते बचे। वहीं किले पर खड़े होमगार्डों का कहना है कि सुबह से शाम तक कांठ रोड पर हादसे होना आम बात हो गई है।

हमने कई बार जिलाधिकारी की बैठक में कांठ रोड के निर्माण की जानकारी की है। लेकिन कभी टेंडर तो कभी बारिश में कार्य नहीं होने की बात बताई गई। लेकिन अब संज्ञान में आया है कि विभाग को इसके निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपये मिल गया है। पहले 500 मीटर के किले से हरथला तक रोड की मरम्मत का 41 लाख रुपये भी विभाग को शासन ने पहले ही दे दिया है। विभाग द्वारा कंपनी को इसका टेंडर भी दिया चुका है। फिर कार्य करने में देरी क्यों हो रही है। इसके लिए विभाग से लिखित में पूछा जाएगा।-रितेश गुप्ता, नगर विधायक

बरसात के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। बजरी रोड़ा रेता सब हटाकर सड़क मानक के अनुसार बनाई जाएगी। फव्वारा चौक से छजलैट तक 22 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है। टेंडर मिलने के बाद तैयारी कर ली गई है। बस बारिश रुकने की देर है।-संजय सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग

होटलों में सब्जी की सप्लाई करता हूं। इस सिलसिले में कांठ रोड पर दिन में चार से पांच बार आता हू्ं। कई बार ऐसा होता है कि सड़क के गड्ढों में मेरी कार के हिचकोले खाने से बगल में चल रही बाइक अचानक गिर जाती है। कई बार बड़ा हादसा होने से बचा है।- इरफान

 मेरा घर तो टीडीआई सिटी में है। कई बार इस रोड से निकलना पड़ता है। मेरी मोपेड कई बार सड़क पर पड़े रोड़े पर फिसल गई है। यहां आने जाने से बचने के लिए कई बार लोगों के बुलावे पर नहीं जा पाता। पिछले साल भी कई बार गिरा हूं। - पं. विशेष कुमार शुक्ला

 दिनभर किले के मोड़ पर खड़े होकर जाम खुलवाने में लगे रहते हैं। कांठ रोड पर साल भर से हुए गड्ढों को भरा नहीं गया है। जिससे दिन में 10-20 लोग गड्ढों में गिर कर चोटिल हुए हैं। कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। बारिश में लोग अक्सर हादसों का शिकार होते हैं।-सतपाल सिंह, यातायात पुलिसकर्मी

यहां पिछले दस साल से हमारी दुकान है। रोजाना कारोबार के सिलसिले में कांठ रोड के पांच से सात चक्कर लगाने पड़ते हैं। पिछले साल से कई बार बाइक फिसली और उस पर रखा सारा माल सड़क पर बिखर गया। जिससे अब लगभग 40 से 50 हजार रुपये का नुकसान हो चुका है।-रोहित दिवाकर, दुकानकार

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आखिर कब तक रोड़ी रेता बिछाकर लोनिवि ढकेगा कांठ रोड की बदहाली

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया