हल्द्वानी: भांजी को लेकर मौसी फरार, बहन ने लिखाया मुकदमा
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक मौसी अपनी ही नाबालिग भांजी को लेकर फरार हो गई। नाबालिग की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवाहनर नगर वार्ड 14 निवासी अफसाना पत्नी मोहम्मद रईस ने पुलिस को बताया कि उसके मायका बिहार में है। मायके से कुछ दिन पहले ही उसकी 20 वर्षीय बहन सनोवर हल्द्वानी आई थी। आरोप है कि 15 सितंबर की शाम करीब पांच बजे सनोवर उनकी 15 वर्षीय बेटी महक को बहला-फुसलाकर घर के बाहर ले गई और तब से उसका कुछ पता नहीं है।
दो दिन से परिजन दोनों की खोजबीन कर रहे हैं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही नाबालिग को बरामद कर लिया जाएगा।