रुद्रपुर: शराब के नशे में धुत सिपाही की वीडियो हुई वायरल

रुद्रपुर: शराब के नशे में धुत सिपाही की वीडियो हुई वायरल

रुद्रपुर, अमृत विचार। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश को नशामुक्त बनाने का सपना देख रहे हैं। वहीं अटारिया मार्ग थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में शराब की भट्टी के समीप एक सिपाही का नशे में धुत्त पड़ा वीडियो वायरल हो गया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस के अधिकारी वीडियो में पड़े सिपाही की पहचान व जानकारी जुटाने में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को अटरिया मार्ग पर एक सिपाही नशे की हालत में धुत पड़ा हुआ था। सिपाही इतने नशे में था कि नाली किनारे पड़ा हुआ था और जूते भी खुले हुए थे। वर्दी में उत्तराखंड पुलिस का चिह्न भी बना हुआ था। ऐसे में यह तो पुष्टि हो चुकी थी कि शराबी उत्तराखंड का सिपाही है, लेकिन किस थाना या चौकी में तैनात है। इसकी कोई भी जानकारी नहीं दे पाया।

वहीं थाना ट्रांजिट कैंप के उपनिरीक्षक ने भी सिपाही की तैनाती थाने में नहीं होने की बात कही हैं। जब इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी हुई तो हर कोई सिपाही की खोजबीन में जुट गया। बावजूद सवाल यह उठता है कि जब नशामुक्त करने वाले रक्षक ही नशे की हालत में होंगे तो प्रदेश नशा मुक्त कैसे होगा।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया