रुद्रपुर: आवास विकास होटल कमरे में लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर: आवास विकास होटल कमरे में लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर, अमृत विचार। आवास विकास चौकी इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रांसपोर्ट कंपनी में फील्ड कर्मचारी था।

जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि सवा 11 बजे के करीब आवास विकास पुलिस को 112 पर सूचना मिली कि चौकी इलाके के होटल टूरिस्ट अंपायर के एक कमरे में युवक का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक ललित चौधरी व सिपाही अनिल भारती घटनास्थल पर पहुंचे। दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अंदर जाकर देखा तो 24 वर्षीय युवक सीलिंग फैन पर गमछे से लटका हुआ था। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमरे की तलाशी लेने पर युवक की शिनाख्त धीरज पांडे निवासी पिपरिया, भटोली औराडाड आजमगढ़ के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि युवक ट्रांसपोर्ट की एक कंपनी में फील्ड कर्मचारी है और 15 सितंबर को होटल में कमरा लिया था और सोमवार की शाम को कमरे में आया था।

जब काफी देर तक होटल कर्मी के आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो संदेह होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आजमगढ़ स्थित परिवार को भी इंतला कर दी। बताया जा रहा है कि युवक अभी शादीशुदा नहीं था और घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश शुरू कर दी है।