साहू कल्याण समिति जौनपुर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए सामूहिक एकता जरुरी - राकेश राठौर "गुरु"

साहू कल्याण समिति जौनपुर ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

जौनपुर, अमृत विचार। साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) जौनपुर ने साहू धर्मशाला सभागार में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उच्च अंक प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं के सम्मान के लिए 29 वें प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें शिक्षा जगत से जुड़े विभिन्न विद्यालय प्रबंधकों, समाज की रीढ शिक्षकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि राकेश राठौर “गुरु” नगर विकास राज्यमंत्री उ.प्र., संस्थाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्त, मुख्य वक्ता रमा शंकर साहू सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, विशिष्ट अतिथिगण एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता, डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ सुनीता गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता, सीता साहू, संरक्षक राधेश्याम गुप्ता पूर्व सीडीओ, स्वागताध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, सतीश चंद्र गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र साहू शेखर, विजय गुप्ता अध्यापक आदि ने द्वीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर "गुरु" ने कहा कि साहू समाज के शैक्षिक उत्थान के बाद सामाजिक, प्रशासनिक एवं व्यापारिक विकास हो जाने के बावजूद तैलिक समाज में राजनीतिक शून्यता विद्यमान है, जिसे दूर करने के लिए समाज को एकजुट होकर सर्व समाज के सामने अपनी उपयोगिता प्रदर्शित करने पड़ेगी, तभी तैलिक समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता रमा शंकर साहू सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण घटक है और सभी शिक्षार्थियों को पूरी लगन एवं कर्मठता के साथ शिक्षा अर्जन करना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही हर प्रकार के ताले की चाबी है और बिना शिक्षा के समाज का विकास नहीं हो सकता।

साहू कल्याण समिति ने समाज में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाजसेवियों  धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता गौराबादशाहपुर, मधुसुदन बैंकर, लोकेश साहू, विकास साहू, रजनी साहू, विनय साहू आदि को सम्मानित किया तथा शिक्षा के माध्यम से समाज में अपना योगदान देने वाले बिभिन्न विद्यालय प्रबन्धकों यथा नन्हकउ गुप्ता महाराजगंज, जयप्रकाश गुप्ता मानीकला, संजय गुप्ता आजादनगर मुरारा, जगदीश गुप्ता नैपुरा मुफ्तीगंज, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता जमालापुर, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता शाहगंज, दिलीप साहू जाफराबाद, डॉ सुभाष चंद्र गुप्ता रामपुर, प्रियंका गुप्ता चौकिया, राकेश कुमार गुप्ता मल्हनी, साहू बाल शिक्षा सदन जू० हाई स्कूल, साहू धर्मशाला जौनपुर, छोटेलाल गुप्ता मडियाहू को सम्मानित किया गया।

शिक्षा के माध्यम से समाज में अलख जगाने वाले प्रबुद्ध शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिसमें धर्मचंद गुप्ता प्रवक्ता, पवन कुमार गुप्ता प्रवक्ता, हेमंत कुमार गुप्ता प्रधानाध्यापक, ओम प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, डॉ दीपमाला गुप्ता, मती तारा गुप्ता, मती किरण गुप्ता, दिनेश कुमार गुप्ता प्रिंसिपल, मती प्रियंका राठौर, मती ममता गुप्ता,  राहुल गुप्ता प्रवक्ता सहित लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित राजेश गुप्ता शोध अधिकारी,  नेहा साहू लेखपाल, सत्यम साहू स्टेनोग्राफर, श्रेयस गुप्ता नीट प्रवेश आदि को सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान लखनऊ से पधारे सामाजिक चिंतक मनोज मुसाफिर, सखी वेलफेयर की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता,  तेज बहादुर गुप्ता, अंबेडकरनगर के लोकतंत्र सेनानी जिलाध्यक्ष रमाशंकर साहू आदि ने विचार व्यक्त किया तथा आर के साहू जूनियर हाई स्कूल चौकिया के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद बैंकर तथा चंद्रशेखर आजाद ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी के प्रति आभार महामंत्री संजय कुमार गुप्ता एडवोकेट तथा कोषाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने व्यक्त किया।

समारोह में साहू धर्मशाला के महामंत्री राजेश गुप्ता पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र साहू ,जिया राम साहू, डॉ चंद्रसेन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू,  दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगदीश साहू, रमई साहू मुंगरा बादशाहपुर, राम नारायण साहू मछली शहर, रामजी गुप्ता, मुंशी लाल गुप्ता, रतन लाल एडवोकेट, आत्मा जी, विनोद साहू केराकत, शिव कुमार साहू, अखिल गुप्ता, चंद्रसेन गुप्ता, रामाश्रय साहू बदलापुर, संजीव साहू, दिलीप शुक्ला, योगेशसाहू, सिद्धार्थ, अर्पित, घनश्याम साहू, नवीन प्रधान, सुधांशु गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पवन साहू, प्रदीप कुमार साहू, शिव शंकर मुन्ना, संस्कार भारती के महामत्री अमित गुप्ता, संजय अस्थाना, दयाशंकर निगम, संजीव चौरसिया, संजय वर्मा  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समारोह में साहू धर्मशाला के महामंत्री राजेश गुप्ता पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष स्वतंत्र साहू ,जिया राम साहू, डॉ चंद्रसेन गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू,  दिनेश टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, दुर्गा प्रसाद साहू, जगदीश साहू, रमई साहू मुंगरा बादशाहपुर, राम नारायण साहू मछली शहर, रामजी गुप्ता, मुंशी लाल गुप्ता, रतन लाल एडवोकेट, आत्मा जी, विनोद साहू केराकत, शिव कुमार साहू, अखिल गुप्ता, चंद्रसेन गुप्ता, रामाश्रय साहू बदलापुर, संजीव साहू, दिलीप शुक्ला, योगेशसाहू, सिद्धार्थ, अर्पित, घनश्याम साहू, नवीन प्रधान, सुधांशु गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, पवन साहू, प्रदीप कुमार साहू, शिव शंकर मुन्ना, संस्कार भारती के महामत्री अमित गुप्ता, , दयाशंकर निगम, संजीव चौरसिया, संजय वर्मा  सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे