हल्द्वानी: बारिश थमने के बाद अब सड़क मार्ग खोलने का काम हुआ शुरू

हल्द्वानी: बारिश थमने के बाद अब सड़क मार्ग खोलने का काम हुआ शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण बारिश के चलते प्रदेश में कई सड़क मार्ग मलबे और बोल्डर से पटे हुए हैं जिन्हें खोलने का काम शुरू हो गया है। कुमाऊं में 243 मार्ग अवरुद्ध हैं। स्वांला के पास तीन दिन से यातायात ठप है। लोगों को दूध-सब्जी और रसोई गैस की किल्लत उठानी पड़ रही है।

सीमांत मडलक क्षेत्र की डूंगरालेटी ग्राम पंचायत में ऐतिहासिक प्रसिद्ध नागार्जुन धाम नखरू घाट को जोड़ने वाला पैदल पुल बह गया है। इससे रौसाल क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से भी मडलक क्षेत्र का संपर्क टूट गया है। मां पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में मार्ग बंद होने के साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित है। हालांकि ठुलीगाड़ तक आपूर्ति सुचारू करा दी गई। बाटनागाड़ में चौथे दिन भी जेसीबी, पोकलैंड मशीन मार्ग खोलने में जुटी रहीं। ठुलीगाड़ से भैरव मंदिर तक अभी भी छह स्थानों पर मलबा आने से सड़क बाधित है। वहीं अब तक पिथौरागढ़ में 49, चंपावत 98, नैनीताल 58, अल्मोड़ा 28, बागेश्वर 10, द्वाराहाट 27, चौखुटिया 30 सड़कें बंद हैं जिन्हें जल्द बहाल किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।