बाराबंकी: पहली बार बाराबंकी आई यह नई खाद की रैक, किसानों के लिए होगी काफी फायदेमंद...जानें खूबियां

बाराबंकी: पहली बार बाराबंकी आई यह नई खाद की रैक, किसानों के लिए होगी काफी फायदेमंद...जानें खूबियां

बाराबंकी, अमृत विचार। पारादीप फास्फेट कम्पनी की एक रैक टीएसपी 46 प्रतिशत पी2O5 ट्रिपल सुपर फास्फेट की 870 मीट्रिक टन मात्रा प्राप्त हुई। यह रैक जनपद में पहली बार प्राप्त आई। रैक जनपद में पहुंचने पर जिला कृषि अधिकारी राजित राम के हाथों शुभारम्भ कराकर जनपद में फुटकर विक्रेताओं को प्रेषण प्रारम्भ कराया गया। मौके पर कम्पनी प्रतिनिधि संदीप कुमार एवं प्रशान्त कुमार, थोक उर्वरक विक्रेता गुप्ता ब्रदर्स जितेन्द्र गुप्ता, राधेश्याम पवन कुमार कुरौली तथा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, अपर जिला कृषि अधिकारी प्रीतम सिंह और सर्वदेव श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

इस उर्वरक में डीएपी के बराबर फास्फोरस 46 प्रतिशत मौजूद है, इसमें पानी में तीन प्रतिशत डीएपी से ज्यादा घुलनशीलता है, इसके साथ यूरिया अलग से किसानों को प्रयोग करना होगा। जिसके पश्चात यह डीएपी के रूप में एक अच्छा उर्वरक साबित होगा। जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अपील करते हुए कहा कि यूरिया के साथ इसका प्रयोग डीएपी के रूप में कर सकते हैं। इस उर्वरक का बिक्रय मूल्य 1250 रुपये प्रति बोरी निर्धारित है।

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता का भाई सहित और कई अन्य भाजपा में शामिल