लखीमपुर खीरी: कैशियर ने कंपनी की तिजोरी से 5.67 लाख रुपये निकाल कर हड़पे

कोर्ट के आदेश पर कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: कैशियर ने कंपनी की तिजोरी से 5.67 लाख रुपये निकाल कर हड़पे

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। इंस्ट्राकाट सर्विसेज कंपनी ने कंपनी के कैशियर पर तिजोरी से 56,7102 रुपये चोरी कर हड़पने का आरोप लगाया है। सदर कोतवाली पुलिस ने कंपनी की तहरीर पर आरोपी शहर के मोहल्ला अर्जुन पुरवा निवासी जतिन वर्मा के खिलाफ अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज की है।
 
दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि इन्स्ट्राकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का गोला रोड पर कार्यालय है, जिसमें मोहल्ला अर्जुनपुरवा निर्मल नगर निवासी जतिन वर्मा कैशियर के पद पर नियुक्त था। उसका मुख्य काम उपभोक्ताओं के बुक कराए गए उत्पाद को ग्राहकों को अपने होम डिलीवरी मैन के जरिए ऑनलाइन आर्डर पर पार्सल की डिलीवरी करवाने का था। ग्राहकों से कैश ऑन डिलीवरी पर मिली धनराशि को कार्यालय में कैश काउंटर के केबिन में जमा करते थे। अगले दिन ही जमा की गई धनराशि को कंपनी के बैंक खाते में जमा करवाया जाता था। कैश ऑन डिलीवरी की धनराशि को जमा करने एवं उसके रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी जतिन वर्मा को दी गई थी। कम्पनी के वित्त अधिकारियों ने ऑडिट करने पर पाया कि आरोपी जतिन वर्मा ने कंपनी के कार्यालय में जमा नकद धनराशि को कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं किया। कम्पनी के कैश तिजोरी से 16, 17, 20, 22 व 26 फरवरी 2024 के दौरान कुल रुपये 567102 रुपये निकालकर चोरी कर लिए। अब आरोपी जतिन वर्मा धनराशि वापस नहीं कर रहा है। वह 28 फरवरी 2024 से कंपनी कार्यालय में अनुपस्थित है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमानत में खयानत की धारा में रिपार्ट दर्ज की गई है। छानबीन की जा रही है।