कासगंज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पुतला दहन से समर्थकों में आक्रोश

पुतला फूंकने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी

कासगंज: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के पुतला दहन से समर्थकों में आक्रोश

कासगंज,अमृत विचार। समाजवादी छात्र सभा के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। साथ ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं पर सपा मुखिया अखिलेश यादव का किए गए पुतला दहन के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई।चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई , तो प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक यादव गौरी के नेतृत्व में दर्जनों नेता कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिलाधिकारी मेधा रूपम की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अभिषेक ने बताया शहर के राजकोल्ड तिराहे पर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पुतला दहन किया था। जिससे सपा समर्थको को भारी आघात पहुंचा है। वह गरीब, मजदूर, शोषण, दलितों के अलावा पीडीए के जननायक नेता हैं। देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी के नेता अखिलेश यादव हैं। उनका पुतला दहन कर भाजपा नेताओं की कूटनीतिक षड्यंत्र है। उनके बढ़ते जनाधार से बौखला गए हैं। उन्होंने कहाकि अगर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा प्रदेश के समाजवादी नेता सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में पुष्पेंद्र, कैलाश यादव, प्रतीत वर्मा, प्रदीप माहेश्वरी, विनय कुमार, रविन्द्र, रिशभ, विशाल यादव, विनोद बघेल सहित बड़ी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे।