Kanpur: वेब डिजाइनिंग कंपनी के अधिकारियों ने की धोखाधड़ी, इतने लाख का लगाया चूना...6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Kanpur: वेब डिजाइनिंग कंपनी के अधिकारियों ने की धोखाधड़ी, इतने लाख का लगाया चूना...6 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में स्थित एक वेब डिजाइनिंग कंपनी के सेल्स अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी करके गबन करने का आरोप लगा है। कंपनी के डॉयरेक्टर ने छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।  
  
सिविल लाइंस में ग्रीन पार्क सेकेंड फ्लोर निवासी वेबक्सी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के डॉयरेक्टर पुलकित द्विवेदी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि कंपनी वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग का कार्य करती है। कंपनी में मार्च 2021 में जितेन्द्र कुमार निवासी पहाड़ीपुर सुजानपुर रसूलाबाद ने नौकरी संबंधी बांड 2 लाख रुपये का हस्ताक्षर किया था। 

उन्हें बगैर किराया दिए मकराबर्टगंज में रहने की सुविधा प्रदान की। जितेन्द्र के अधीन 3 टीम लीडर व 18 सेल्स एक्जीक्यूटिव कार्यरत थे। उन लोगों में शिवम अग्रवाल निवासी एन ब्लॉक किदवई नगर, सिद्धार्थ भगत निवासी लेबर कालोनी गोविन्द नगर, उत्कर्ष केसरवानी निवासी कछियाना मोहाल भूसाटोली, ईशात शुक्ला निवासी किदवई नगर व प्रिंस बच्चन निवासी जूही मिलेट्री कैंट थे। 

ये लोग बांड शर्तों का पालन न करते हुए व बगैर नोटिस देते हुए 10 अप्रैल 2024 को नौकरी छोड़कर चले गए। असिस्टेन्ट सेल्स मैनेजर शिवम अग्रवाल ने 1 लाख एडवांस लेकर कंपनी आना बंद कर दिया। 2 मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड व ग्राहकों का डाटा चुराकर गायब हो गये। सिद्धार्थ भगत ने 40 हजार एडवांस लिया था। इन तीनों के नौकरी छोड़ने की जब कंपनी ने जांच कराई तो उन्हें आस्ट्रेलिया के ग्राहक बेन गोबी से मालूम पड़ा कि उत्कर्ष केसरवानी ने 1.25 लाख रुपये अपने मित्र शुभम् के बैंक अकाउन्ट में ट्रांसफर कराये। 

सामने आया कि जितेन्द्र कुमार, सिद्धार्थ भगत और शिवम् अग्रवाल ने कंपनी के नियमों के विरुद्ध अपनी एक नई कंपनी कनेक्ट ऑल टेक्नोलॉजी प्रा लि रजिस्टर्ड कराई। जब उनके एडमिन मैनेजर राजेंदर गौतम ने शिवम् अग्रवाल को कंपनी के फोन और सिम वापस करने के लिए कॉल किया तो शिवम् ने उनको जान से मारने और उठवा लेने की धमकी दे डाली। जितेंद्र ने एचआर एक्जीक्यूटिव के ऊपर अश्लील व भद्दी टिप्पणी कीं। 

आरोपियों ने धोखाधड़ी करते हुए कंपनी के नाम पर लाखों रुपये की वसूली कर गबन किया है। इस संबंध में ग्वालटोली थाना प्रभारी ने बताया कि पुलकित द्विवेदी की तहरीर पर जितेंद्र कुमार, शिवम अग्रवाल, सिद्धार्थ भगत, उत्कर्ष केसरवानी, ईशांत शुक्ला, प्रिंस बच्चन के खिलाफ षडयंत्र रचने, अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, धमकाने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Ramleela 2024: परेड मैदान पर इस दिन से शुरू होगी रामलीला...ड्रोन से की जाएगी आतिशबाजी