गोंडा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 1500 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

गोंडा: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 1500 मेधावी बच्चों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

नवाबगंज/गोंडा , अमृत विचार। नंदिनी नगर महाविद्यालय में शनिवार को छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तरबगंज में 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 1500 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

WhatsApp Image 2024-09-14 at 18.36.13_d8156ec9

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके बाद पूर्व सांसद ने तरबगंज ब्लाक 26 विद्यालयों के 1500 बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व सांसद कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने तथा उनके उज्जवल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है। मेधावी व प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने का उद्देश्य उनका उत्साहवर्धन करना है।

WhatsApp Image 2024-09-14 at 18.36.13_be1e3436
प्रशस्ति पत्र प्राप्त छात्राओं के साथ पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह व अन्य

ऐसे समारोह से छात्र, छात्राओं में प्रतास्पर्धा उत्पन्न होती है। लक्ष्य को लेकर मेहनत करने वाले बच्चे जीवन में कभी भी असफल नहीं होते हैं। इस मौके पर विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुमित भूषण सिंह, तरबगंज ब्लाक प्रमुख मनोज पाण्डेय, भाजपा नेता अनिल पांडेय,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, महाविद्यालय के प्रशासक राम कृपाल सिंह समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- गोंडा: पांच महीने से नहीं मिला 7753 रसोइयों को मानदेय, फिर भी स्कूलों में बच्चों के लिए भोजन पका रहे रसोइयां