कासगंज : सिग्नल एमसीएम की मालगाड़ी से कट कर दर्दनाक मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कासगंज बरेली रेलवे ट्रैक पर सोरों स्टेशन के समीप हुआ हादसा

कासगंज : सिग्नल एमसीएम की मालगाड़ी से कट कर दर्दनाक मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

सोरों, अमृत विचार। कासगंज-बरेली रेलवे ट्रैक पर सोरों स्टेशन के समीप सिग्नल विभाग में तैनात 45 वर्षीय एमसीएम की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी नहीं रोकी गई और अधिकारियों को सूचित न करने पर रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। रेलवे के उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हादसा सुबह 4:00 बजे सोरों रेलवे स्टेशन से मात्र 700 मीटर की दूरी पर हुआ। बरेली जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव केशवपुरम निवासी 45 वर्षीय राजीव पाल पुत्र रामचंद्र, जो सिग्नल विभाग में एमसीएम के पद पर तैनात थे, अपने पिता की जगह पर मृतक आश्रित के रूप में नौकरी कर रहे थे। वह सुबह छह बजे कछला की ओर ट्रैक पर सिग्नल चेक कर रहे थे, तभी बरेली की ओर से आ रही मालगाड़ी ने पीछे से उन्हें कुचल दिया, जिससे उनके शरीर के टुकड़े हो गए। हादसे के बाद मालगाड़ी बिना रुके गुजर गई, और मालगाड़ी चालक ने पटरी पर कटने की सूचना किसी को नहीं दी। सुबह जब राजीव का कटा हुआ शव देखा गया, तो साथियों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने मालगाड़ी चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, और सोरों में रह रहे परिजन मौके पर पहुंचे। राजीव को कटा देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मालगाड़ी की चपेट में आकर कटे सिग्नल एमसीएम राजीव कुमार के दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा 20 वर्षीय हिमांशु और छोटी बेटी 18 वर्षीय कशिश कुमारी है। दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।