Kannauj News: एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार...बिहार से लाकर महंगे दाम में बेचने की बात कबूली

तीन तस्कर एक करोड़ की चरस के साथ गिरफ्तार

Kannauj News: एक करोड़ की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार...बिहार से लाकर महंगे दाम में बेचने की बात कबूली

कन्नौज, अमृत विचार। एसटीएफ यूनिट कानपुर व सदर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पांच किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसकी बाजार में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड रुपये बताई जा रही है। एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया।

एसपी अमित कुमार आनंद ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में काफी समय से मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस पर सीओ सदर कमलेश कुमार की अगुवाई में 13 सितंबर को कोतवाली कन्नौज पुलिस व एसटीएफ कानपुर यूनिट ने चेकिंग के दौरान कन्नौज से एक मोटर साइकिल बजाज पल्सर पर सवार तीन व्यक्तियों को कन्नौज की ओर से आते समय मानपुर रोड पर रोका गया। 

पूछताछ की गई तो बाइक सवारों ने अपना नाम आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश पुत्र सीताराम निवासी ग्राम सिठाऊपुर्वां कहिंजरी थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात, अंकित कुमार पुत्र राजू शाह निवासी ग्राम सिमरिया नाका टोला थाना रिबिलगंज जनपद छपरा बिहार, दीपक गुप्ता पुत्र हीरा शाह निवासी सुगौली बाजार थाना सुगौली जनपद मोतिहारी (चम्पारन पूर्वी) बिहार बताया। 

संदिग्ध लगने पर तलाशी ली गई, तब कब्जे से बैग में रखा 5 किलो चरस नाजायज बरामद हुई। इस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछ ताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सभी लोग बिहार से चरस लाकर महंगे दामों में बेचते हैं। सभी मुख्य मार्ग को छोडकर लिंक रोड से रसूलाबाद चरस बेचने के लिये जा रहे थे। उसी समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपियों पर आपराधिक मुकदमें

आरोपी आदित्य उर्फ परशुराम उर्फ राजेश पर छह मुकदमें दर्ज है। इन में एनडीपीएस एक्ट थाना शिवली कानपुर देहात, एनडीपीएस एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर, एनडीपीएस एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर, गैंग एक्ट थाना नवाबगंज सेन्ट्रल कमिश्नरेट कानपुर नगर, आबकारी अधिनियम थाना रसूलाबाद कानपुर देहात, एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज। आरोपी अंकित कुमार पर एक मुकदमा एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज। आरोपी दीपक गुप्ता पर एक मुकदमा एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज में दर्ज है।
    
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम

करीब एक करोड़ की चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक कन्नौज कपिल दुबे, दरोगा प्रशान्त गौतम, दरोगा अजब सिंह, दरोगा विकल्प चतुर्वेदी, सिपाही सुनील कुमार, सिपाही सचिन कुमार, सिपाही मयंक, सिपाही विनीत, सिपाही चांद बाबू, महिला सिपाही कोमल सामिल रही। इसी तरह एसटीएफ कानपुर यूनिट के हेड कांसटेबल अरविन्द सिंह, हेड कांसटेबल धीरेन्द्र सिंह, सिपाही सत्यम यादव रहे।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Suicide: बेटी का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूदी मां...दोनों की मौत, इस वजह से उठाया आत्मघाती कदम

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे