Auraiya News: स्कूली बस तालाब के किनारे पलटने से बाल-बाल बची...टला बड़ा हादसा

Auraiya News: स्कूली बस तालाब के किनारे पलटने से बाल-बाल बची...टला बड़ा हादसा

औरैया, अमृत विचार। बुधवार को एक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ जा रही थी। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। एक स्कूली बस बरसात के चलते जल भराव के कारण पलटने से बाल-बाल बच गई। गनीमत रही की बस में दो-तीन बच्चे ही सवार थे।

बुधवार की सुबह जनपद के भाग्य नगर स्थित जयपुरिया स्कूल की एक बस बच्चों को लेने के लिए अजीतमल क्षेत्र के  अटसू और अजीतमल - बाबरपुर कस्बे में आई थी। बरसात के चलते अधिकांश अभिभावकों ने अपने बच्चे स्कूल नहीं भेजें दो तीन बच्चों को लेकर ही बस स्कूल जा रही थी। 

बाबरपुर दिबियापुर मार्ग पर अटसू के पास मुख्य सड़क पर  पेड़ गिरने से रास्ता अवरोध हो जाने पर ड्राइवर बस को हालेपुर होकर ले जा रहा था। जैसे ही बस गांव के तालाब के किनारे पहुंची तभी जल भराव के कारण बस का पहिया तालाब के किनारे गहरे पानी में चला गया, जिससे बस पलटने से बाल बाल बच गई। 

बस को देखकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और बस में सवार बच्चे सुरक्षित उतार कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अभिभावक अपने पाल्यो को सुरक्षित घर ले गए। तालाब के किनारे फसी बस को निकालने के लिए कई घंटे की कड़ी मशक्कत की गई। लेकिन बस नहीं निकली। मौके पर पहुंची हाइड्रा मशीन से बस को निकालने का प्रयास किया गया।

ये भी पढ़ें- Auraiya Weather News: बरसात बनी लोगों की मुसीबत, घर के अंदर घुसा गंदा पानी