दिल्ली के बापा नगर में दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर 12 लोग हुए घायल

दिल्ली के बापा नगर में दो मंजिला मकान ढहा, मलबे में दबकर 12 लोग हुए घायल

नई दिल्ली। दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में दो मंजिला एक मकान बुधवार सुबह ढह गया, जिससे 12 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मकान ढहने के बाद इसके मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है और उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। 

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा, ''12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अभी भी कुछ और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।'' दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बापा नगर इलाके में सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

डीसीपी वर्धन ने बताया कि इमारत पुरानी थी और प्रसाद नगर के बापा नगर में एक आवासीय इलाके की संकरी गलियों में स्थित थी। उन्होंने कहा, ''हम राहत एवं बचाव अभियान के लिए भारी मशीनें या क्रेन अंदर नहीं ले जा सकते, लेकिन अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव कार्य कर रही हैं।''

 दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारियों को इलाके में रहने वाले लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश दिया है। आतिशी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''यदि इस घटना में कोई घायल हुआ है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं।'' 

उन्होंने कहा कि इस हादसे को लेकर मैंने दिल्ली के महापौर से भी बात की है। आतिशी ने कहा, ''इस साल बहुत बारिश हुई है। सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और नगर निगम को बताएं। सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।''

यह भी पढ़ें:-Jammu-Kashmir Election: पहले फेज का मतदान जारी, PM मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील