मुरादाबाद : स्कूटी सवार नर्स को पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटा, चार घायल...ठेली हटाने को लेकर हुआ विवाद
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र स्थित सीएचसी में ड्यूटी पर जा रही स्कूटी सवार नर्स की पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी। स्टाफ नर्स सहित परिवार के चार लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार नर्स ने सड़क पर खड़ी ठेली हटाने को कहा था। इस बात पर ही विवाद हो गया।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर कला निवासी मंजू गुरुवार शाम को मझोला के मीरपुर मिलन विहार अपने मायके आई थी। वह रतनपुर कला के सीएचसी में नर्स है। शुक्रवार सुबह नर्स मंजू स्कूटी पर सवार होकर ड्यूटी के लिए रतनपुर कला सीएचसी जा रही थी। घर के बाहर पड़ोसी की ठेली खड़ी थी। मंजू ने रास्ते में से पड़ोसी से ठेली हटाने को कहा। मंजू की बात सुनने के बाद पड़ोसी आग बबूला हो गए। पांच छह लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
बीच बचाव करने पहुंचे मंजू के मायके वालों को लाठी-डंडों से पीटा। फिर पड़ोसियों ने ईंट पत्थर फेंक कर हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी हमला करते हुआ नजर आ रहे हैं। थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : जिले में 350.8 मिलीमीटर भारी वर्षा, जनजीवन बेपटरी...जलभराव से आवागमन प्रभावित