IND vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा-विराट कोहली पहुंचे चेन्नई, सामने आया VIDEO
चेन्नई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंच गए। पीली जर्सी पहने रोहित सुरक्षाकर्मियों के घेरे में हवाई अड्डे से बाहर निकले, जबकि विराट लंदन से सीधे तड़के यहां पहुंचे हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, बल्लेबाज केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे। खिलाड़ी एक महीने से अधिक के ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे। अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था। नये कोच गौतम गंभीर के साथ यह पहली टेस्ट श्रृंखला है। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को टेस्ट श्रृंखला में 2 . 0 से हराया है। यह श्रृंखला विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र का हिस्सा है।
Goat Rohit Sharma has arrived in Chennai.🐐#RohitSharma #DuleepTrophy pic.twitter.com/GRhSNp6JT8
— Amu (@Ajmul45) September 13, 2024
भारत को इसके बाद न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला और आस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला खेलनी है। भारत डब्ल्यूटीसी में 68 . 52 प्रतिशत अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया 62 . 52 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है । बांग्लादेश 45 . 83 प्रतिशत अंक लेकर चौथे स्थान पर है । दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में खेला जायेगा।
ये बी पढ़ें : डेविड वॉर्नर की बेटी है आमिर खान की फिल्म 'Taare Zameen Par' की फैन! क्रिकेटर ने साझा किया VIDEO