शाहजहांपुर: झोपड़ी में लगी बल्ली से झूलता मिला युवक का शव
परिजनों जताई हत्या कि आशंका, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
कटरा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। लिधौआ गांव के एक युवक का शव खेत पर झोपड़ी में बल्ली से बंधे चादर से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों युवक की हत्या की आशंका जताई है लेकिन पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।
कटरा थाना क्षेत्र के गांव लिधौआ निवासी सरनाम कश्यप का 21 वर्षीय पुत्र रमाकांत कश्यप शुक्रवार के रात करीब नौ बजे खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए गया था। शनिवार की सुबह सात बजे नत्थूलाल कश्यप झोपड़ी में पहुंचे तो उनके भतीजे रमाकांत का शव लटका मिला। उसके पैर तख्त को छू रहे थे। भतीजे का शव देखकर वह हतप्रभ रह गए। उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी। मृतक के पिता सरनाम आदि परिवार के लोग खेत पर पहुंच गए। इस दौरान गांव वालों की भीड़ लग गयी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर और सीओ तिलहर ने शव को बल्ली से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने जांच कर नमूने जुटाए। मृतक के पिता सरनाम का आरोप है कि बीते दिनों गांव में जुआ खेलने को लेकर कुछ लोगों से उसके पुत्र का विवाद हो गया था। उसके पुत्र की चादर से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को झोपड़ी में बल्ली से लटका दिया है। उसकी शादी हुलासनगरा गांव में तय कर दी थी। मृतक तीन भाइयों में बड़ा था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक ओमशंकर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।