पीलीभीत: बांके से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, गर्भवती समेत चार घायल

किशोरी को ले जाने का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम

पीलीभीत: बांके से हमला कर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, गर्भवती समेत चार घायल

घुंघचिहाई, अमृत विचार। परिवार की एक किशोरी को पूर्व में फुसलाकर ले जाने को लेकर चली आ रही रंजिश में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।  आरोपियों ने एकजुट होकर पहले किशोरी को जबरन ले जाने की कोशिश की। विरोध करने पर घर पर पथराव किया गया और फिर बांके से सिर पर वार करके किशोरी के बाबा की हत्या कर दी। जबकि हमले में परिवार के ही चार लोग घायल हो गए। सीओ ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है।

घटना घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के ग्राम उदरहा की है। गांव के ही रहने वाले फूलचंद (55) पुत्र कढ़ेर खेती करते थे। गांव के ही महेंद्र कुमार के परिवार से उनका पुराना विवाद है। बताते हैं कि शनिवार शाम करीब चार बजे महेंद्र अपने साथियों संग उनके घर में घुस आया और एक किशोरी को जबरन अपने साथ ले जाने लगे। जब परिवार वालों ने विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। घर पर ईट पत्थर बरसाए गए । पौत्री को जबरन ले जाने की जानकारी लगते ही फूलचंद ने आकर विरोध कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उन पर हमला कर दिया गया। बांके से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। जबकि परिवार के ही कालीचरन, रामसहाय, शिवकुमार, सात माह की गर्भवती ज्योति को भी पीटकर घायल कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर सीओ पूरनपुर आलोक चौधरी, एसओ घुंघचिहाई दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी की। घायलों को मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हत्या की  वारदात से मौके पर भीड़ जमा हो चुकी थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया, जबकि चार अन्य की तलाश  में दबिश दी जा रही है।

जानिए क्या बोली पुलिस
सीओ पूरनपुर विशाल चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर गए थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मृतक के परिजन से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन चल रही है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बहन को ससुराल छोड़कर घर लौट रहे बाइक सवार की मौत, ट्रैक्टर भी खाई में पलटा