बदायूं: एटीएम में ऐसे करता था चोरी, सुनकर पुलिस भी रह गई हैरान
बिल्सी, अमृत विचार। एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर लकड़ी फंसाकर रुपए निकालने वाले शातिर अपराधी को शनिवार को बिल्सी पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा गया है। उधर एटीएम से चोरी करने का तरीका सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि शुक्रवार की शाम क्षेत्र के गांव मोहम्मदगंज निवासी देवेश सोंलकी पुत्र प्रवीन कुमार ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर दो हजार रुपए की चोरी किए जाने की रिपोर्ट एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसके बाद थाना पुलिस चोर को गिरफ्तार करने के लिए दाबिश देने लगी। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शनिवार को थाना पुलिस ने नगर के प्रेम शांति क्लीनिक के पीछे खाली प्लाट से आरोपी थाना उघैती क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर निवासी अन्नु चौधरी पुत्र अली अहमद उर्फ गट्टे को पकड़ा है। उसके पास से 651 रुपये और तीन सनमाइका की पट्टी बरामद की। अभियुक्त से सनमाईका की पट्टियों के बारे में पूछने पर बताया गया कि इन पट्टियो को एटीएम मशीन में जहां से पैसे निकलते है वहां लगा देता था। जिससे पैसे फंस जाते हैं और मौका मिलते ही वह फंसे हुये रुपयों को निकाल लेता था।
ये भी पढ़ें - बदायूं: फंदे पर मिला युवक का शव, परिजनों का हत्या का आरोप