शाहजहांपुर: ताबड़-तोड़ सड़क हादसे...नगर निगम संविदा कर्मी समेत तीन की मौत
हाईवे पर डीसीएम ने संविदा कर्मी की बाइक को मारी टक्कर
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में नगर निगम के संविदा कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मदनापुर क्षेत्र में बाइक सवार ने अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुवायां क्षेत्र में दो बाइकें आपस में टकरा गई, जिसमें एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत गई। इधर, चौक कोतवाली क्षेत्र में डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की जान चली गई।
चौक कोतवाली के मोहल्ला गौहरपुरा निवासी 40 वर्षीय नीरज पाण्डेय निगम में संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर थे। शुक्रवार की शाम कार्यालय से छुट्टी होने के बाद वह बाइक से किसी काम से तिलहर गए थे। रात आठ बजे नीरज पाण्डेय तिलहर से शाहजहांपुर बाइक से लौट रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबे के सामने डीसीएम ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलने पर परिवार वाले अस्पताल पहुंच गए। चालक डीसीएम लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।
इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव हैदलपुर निवासी 60 वर्षीय जागन लाल 18 अक्टूबर सुबह दस बजे घर से बरखेड़ा जयपाल गांव की ओर पैदल जा रहे थे। नहर की पुलिया के निकट बाइक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे जागन लाल घायल हो गए। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे बालकराम ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव नगरिया प्रयागपुर निवासी 45 वर्षीय छंगालाल शुक्रवार को सिंधौली क्षेत्र के गांव राघवपुर में अपनी रिश्तेदारी में गए थे। वह शाम को बाइक से पुवायां वापस आ रहे थे। रास्ते में नारायणपुर बैजू गांव के सामने दूसरी बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार छंगालाल घायल हो गए। इधर दूसरी बाइक पर सवार मां-बेटे के भी चोट लग गयी थी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। घायल छंगालाल की इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुवायां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: डीएपी और बीज नहीं मिलने से किसान परेशान, भाकियू का फूटा गुस्सा