संभल : नशे में ट्रेन से आत्महत्या करने पहुंचा युवक, गेटमैन ने बचाया
बरेली-दादर एक्सप्रेस के आगे आने की युवक ने की कोशिश
चन्दौसी, अमृत विचार। मंडी समिति रेलवे फाटक पर शनिवार की दोपहर नशे की हालत में युवक बरेली से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस के आगे पहुंच गया। युवक को ट्रैक पर देख लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। हालांकि समय रहते गेटमैन ने युवक को बमुश्किल ट्रैक से हटा लिया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने युवक को पकड़ कर ट्रेन को आगे रवाना कराया।
दिन में जब ट्रेन मंडी समिति स्थित रेलवे फाटक 36 बी के करीब पहुंची तो ट्रेन के आगे नशे की हालत में एक युवक पहुंच गया। युवक को देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। ट्रैक पर युवक को देख गेटमैन राजू ने पहुंच कर आसपास के लोगों की मदद से युवक को ट्रैक से हटाया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। युवक इतना ज्यादा नशे में था कि वह ठीक से खड़ा तक नहीं हो पा रहा था और न ही अपना नाम व पता बता पा रहा था। आरपीएफ ने युवक को एक स्थान पर छोड़कर चली गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि युवक के ट्रेन के आगे आने की सूचना पर आरपीएफ मौके पर पहुंची थी। युवक को हटाकर एक स्थान पर ले गई। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया।